इस दिवाली Honda H'ness CB350 की जमकर हो रही बिक्री, कंपनी ने डिलीवर किए 1,000 यूनिट्स

Hness का सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 और Jawa मोटरसाइकिल से है। इन तीनों बाइक्स की कीमत और इनके फीचर्स में काफी समानताएं हैं। हालांकि मुकाबले के बावजूद Hness इस फेस्टिव धूम मचा रही है। भारत में इसे दो ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 08:26 AM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 07:33 AM (IST)
इस दिवाली Honda H'ness CB350 की जमकर हो रही बिक्री, कंपनी ने डिलीवर किए 1,000 यूनिट्स
Honda ने रोल आउट किए H'ness CB350 के 1,000 यूनिट्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में लॉन्च हुई Honda H'ness CB350 की कस्टमर डिलीवरी लगभग तीन हफ्ते पहले शुरू हुई थी, और अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वो भारतीय बाजार में H'ness CB350 की 1,000 इकाइयों को रोल आउट करने में सफल रही है। फेस्टिव सीजन में ये आंकड़ा कंपनी के लिए काफी बड़ा है। H'ness CB350 को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये एक रेट्रो क्रूजर स्टाइल बाइक है जो बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

H'ness का सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 और Jawa मोटरसाइकिल से है। इन तीनों बाइक्स की कीमत और इनके फीचर्स में काफी समानताएं हैं। हालांकि मुकाबले के बावजूद H'ness इस फेस्टिव धूम मचा रही है। आपको बता दें कि भारत में इसे दो ट्रिम्स में लॉन्च किया गया था जिनमें DLX और DLX Pro शामिल है जिनकी कीमत 1.85 लाख रुपये से 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इंजन और पावर: Honda H’Ness CB350 के इंजन और और पावर की बात करें तो इसमें 348.36 सीसी, सिंगल वाला सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स: Honda H’ness CB350 में ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, स्लिप एंड असिस्ट क्लच, स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी हेल्थ मॉनिटर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

नई H'ness CB350 में हाफ डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया गया है। जिसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक दिए गए हैं। इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच का अलॉय व्हील मिलेगा जिसमें 310 एमएम डिस्क और रियर में 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ 240 मिमी की डिस्क दी गई है। बता दें, H'ness CB350 के दोनों वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी