Honda की गाड़ियों को अक्टूबर में खरीदने पर होगा मोटा फायदा, कंपनी दे रही है 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

Honda Amaze के पेट्रोल वेरिएंट पर अक्टूबर में 47000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट को खरीदने पर आप 37000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। बता दें अमेज़ के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:16 AM (IST)
Honda की गाड़ियों को अक्टूबर में खरीदने पर होगा मोटा फायदा, कंपनी दे रही है 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
2020 Honda WR-V के वर्तमान मॉडल की तस्वीर. (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Car's Discount: भारत में त्यौहारी सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। इसी क्रम में जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया अपने लोकप्रिय मॉडलों पर अक्टूबर 2020 में 2.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। बता दें, कंपनी द्वारा दिए जानें वाले ऑफर में होंडा सिटी, होंडा अमेज़, होंडा जैज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी और होंडा सिविक शामिल हैं। आइए विस्तार से बताते हैं, प्रत्येक मॉडल पर मिलने वाली छूट की जानकारी:

2020 Honda City: होंडा कार्स इंडिया हाल ही में लॉन्च हुई पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी पर अक्टूबर 2020 में 30,000 रुपये तक की छूट प्रदान कर रही है। वर्तमान में नई होंडा सिटी की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये के बीच है। बता दें, इस मिड-साइज सेडान के सभी वेरिएंट के एक्सचेंज पर 30,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Honda Amaze : होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट पर अक्टूबर 2020 में 47,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट को खरीदने पर आप 37,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, अमेज़ के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 8.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच तय की गई है। वहीं अमेज़ के डीजल वैरिएंट की कीमत 7.56 लाख रुपये से शुरू होकर 9.96 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Honda Jazz: हाल ही में लॉन्च हुई Honda Jazz के सभी वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी शामिल है, बताते चलें कि इस प्रीमियम हैचबैक के एक्सचेंज पर 15,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मौजूद है। वही नई होंडा जैज़ की कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू होकर 9.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच तय की गई है।

Honda WR-V: अगर आप अक्टूबर में होंडा डब्ल्यूआर-वी को खरीदना चाहते हैं, तो इसके सभी वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपये तक की छूट की पेशकश की जा रही है। जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, कार एक्सचेंज पर 15,000 रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है। वहीं Honda WR-V फेसलिफ्ट की कीमत 8.50 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। 

chat bot
आपका साथी