27.4 kmpl का शानदार माइलेज देती है ये कार, इस महीने पाएं 42000 रुपये का बंपर डिस्काउंट

Honda Amaze पर Honda Cars की तरफ से कई शानदार Discount Offers दिए जा रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 07:30 AM (IST)
27.4 kmpl का शानदार माइलेज देती है ये कार, इस महीने पाएं 42000 रुपये का बंपर डिस्काउंट
27.4 kmpl का शानदार माइलेज देती है ये कार, इस महीने पाएं 42000 रुपये का बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप साल के खत्म होने से पहले नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल इस महीने Honda Cars की तरफ से कई कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आज हम आपको कंपनी की एक स्टाइलिश और लोकप्रिय कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर कंपनी की तरफ से 42000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा। हम बात कर रहे हैं Honda Amaze की जिसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है। तो डालते हैं इस कार पर मिलने वाले सभी ऑफर्स पर एक नजर,

1. Honda Amaze: Petrol / Diesel

Honda Amaze के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से कुल 42,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके सभी वेरिएंट्स पर आपको डिस्काउंट ऑफर मिलेगा सिवाए Amaze Ace Edition के।

पुरानी या मौजूदा कार को बदलने पर क्या होगा फायदा? एक्टेंडेड वारंटी (चौथे और पांचवे साल की) में आपको कुल 12,000 रुपये तक का होगा फायदा कार एक्सचेंज पर 30,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट

पुरानी या मौजूदा कार को अगर नहीं बदला तो क्या होगा फायदा?

एक्टेंडेड वारंटी (चौथे और पांचवे साल की) में कुल 12,000 रुपये तक का फायदा होंडा केयर मैंटेनेंस प्रोग्राम (3 साल) के तहत 16,000 रुपये तक का फायदा

2. Honda Amaze- Petrol / Diesel

Honda Amaze के Amaze Ace Edition के VXMT/CVT वेरिएंट्स के पेट्रोल और डीजल इंजन पर भी कंपनी की तरफ से डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

पुरानी या मौजूदा कार को बदलने पर क्या होगा फायदा? कार एक्सचेंज पर 30,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट

पुरानी या मौजूदा कार को अगर नहीं बदला तो क्या होगा फायदा? होंडा केयर मैंटेनेंस प्रोग्राम (3 साल) के तहत 16,000 रुपये तक का फायदा

माइलेज- Honda Amaze के पेट्रोल वेरिएंट पर 19.5 kmpl का माइलेज और डीजल वेरिएंट पर 27.4 kmpl का माइलेज मिलता है।

chat bot
आपका साथी