ये हैं भारतीय बाजार में लोकप्रिय 125cc इंजन वाले Scooter

भारतीय बाजार में मौजूद Honda Activa 125 Suzuki Access 125 और Hero Destini 125 बेस्ट 125cc इंजन क्षमता वाले स्कूटर्स हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 07:00 PM (IST)
ये हैं भारतीय बाजार में लोकप्रिय 125cc इंजन वाले Scooter
ये हैं भारतीय बाजार में लोकप्रिय 125cc इंजन वाले Scooter

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नया Honda Activa 125cc इंजन की क्षमता वाला स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद तीन 125cc इंजन की पावर वाले स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। यहां Honda Activa 125, Suzuki Access 125 और के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन आदि से लेकर कीमत तक के बारे में बता रहे हैं।

Honda Activa 125

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Activa 125 में 124cc का इंजन है जो कि 6500 Rpm पर 6.10 kW की पावर और 5000 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में होंडा एक्टिवा 125 की लंबाई 1850mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1170mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, कुल वजन 111 किलो, सीट की ऊंचाई 712 mm और फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा 125 के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। कीमत के मामले में Honda Activa 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये है।

Suzuki Access 125

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki Access 125 में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 8.7 Ps की पावर और 5 हजार Rpm पर 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में सुजुकी एक्सेस 125 की लंबाई 1870 mm, चौड़ाई 655 mm, ऊंचाई 1160 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और फ्यूल टैंक 5.6 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Suzuki Access 125 के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Suzuki Access 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Suzuki Access 125 की शुरुआती कीमत 55,977 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Hero Destini 125

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Destini 125 में 124.6cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.70 Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Destini 125 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm और फ्यूल टैंक 5.6 लीटर का है। सस्पेंशन के मामले में हीरो डेस्टिनी 125 में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Hero Destini 125 की शुरुआती कीमत 55,580 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। 

chat bot
आपका साथी