Honda Activa i vs TVS Jupiter: यहां जानें कौन सा Scooter है बेस्ट

आज हम आपको Honda Activa i और TVS Jupiter के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सा स्कूटर बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 02:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 02:20 PM (IST)
Honda Activa i vs TVS Jupiter: यहां जानें कौन सा Scooter है बेस्ट
Honda Activa i vs TVS Jupiter: यहां जानें कौन सा Scooter है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर्स की पेशकश करती हैं। यहां हम आपको उन स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के मामले में काफी पावरफुल है। आज हम आपको Honda Activa i और TVS Jupiter के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Honda Activa i में 109.19cc का इंजन आता है जो कि 7 हजार Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.94 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर के मामले में TVS Jupiter में 109.7cc का इंजन आता है जो कि 7500 Rpm पर 7.88Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Activa i के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Honda Activa i के फ्रंट में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Jupiter के फ्रंट में 130 mm का ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो TVS Jupiter के फ्रंट में एडवांस्ड टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Activa i की लंबाई 1795 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीबलेस 1238 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165, सीट की ऊंचाई 765mm, कर्ब वेट 103 किलो और फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Jupiter की लंबाई 1834 mm, चौड़ाई 650 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीबेस 1275 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm और फ्यूल टैंक लीटर का दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Honda Activa i की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,276 रुपये है।

कीमत के मामले में TVS Jupiter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54,349 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी