Hero, Bajaj, TVS, Suzuki और Royal Enfield में भारतीय ग्राहकों ने किसे पसंद किया?

Hero Bajaj से लेकर Suzuki और Royal Enfield की बिक्री अगस्त 2019 में घटी है हालांकि इस दौरान TVS की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 07:00 AM (IST)
Hero, Bajaj, TVS, Suzuki और Royal Enfield में भारतीय ग्राहकों ने किसे पसंद किया?
Hero, Bajaj, TVS, Suzuki और Royal Enfield में भारतीय ग्राहकों ने किसे पसंद किया?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero, Bajaj, TVS, Suzuki और Royal Enfield ने अगस्त 2019 की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। सभी कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है सिवाए TVS के जिसकी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दरअसल 2019 के शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में लगातार ऊतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए भारत सरकार की तरफ से भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इन टू-व्हीलर कंपनियों की भारतीय बाजार में बिक्री कैसी रही। तो डालते हैं एक नजर इन टू-व्हीलर निर्माताओं के सेल्स रिपोर्ट पर,

Hero MotoCorp

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता Hero MotoCorp की अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में बिक्री घटी है। कंपनी ने अगस्त महीने में घरेलू बाजार में 543,406 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी ने 685,047 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 20.6 फीसद की गिरावट आई है।

Bajaj Auto

अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में Bajaj Auto की बिक्री में 21 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अगस्त महीने में घरेलू बाजार में 173,024 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी ने 218,437 यूनिट्स की बिक्री की थी। मोटरसाइकिल्स सेगमेंट में कंपनी ने अगस्त 2019 में 325,300 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी ने 362,923 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

TVS Motors

कंपनी ने टू-व्हीलर सेगमेंट में अगस्त 2019 में 275,851 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी के 330,076 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 15.7 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय बाजार की बात करें, तो अगस्त 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 219,528 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी के 275,688 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके थे। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 20.37 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अगस्त 2019 में 109,393 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है जो अगस्त 2018 के मुकाबले 17 फीसद कम है। अगस्त 2018 में कंपनी के 131,743 मोटरसाइकिल्स बिके थे।

Suzuki

Suzuki Motorcycle India ने अगस्त 2019 में 71,631 यूनिट्स की बिक्री की है। अगस्त 2018 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 2.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

Royal Enfield

चेन्नई बेस्ड बाइक निर्माता Royal Enfield ने अगस्त 2019 में 52,904 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है। अगस्त 2018 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 24 फीसद की गिरावट आई है। अगस्त 2018 में कंपनी ने 69,377 यूनिट्स की बिक्री की थी।

chat bot
आपका साथी