Hero MotoCorp की बिक्री में आई गिरावट

अगस्त 2019 की तुलना में Hero MotoCorp ने सितंबर महीने में 12.6 फीसद ज्यादा टू-व्हीलर की 543406 यूनिट्स की बिक्री की है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 04:09 PM (IST)
Hero MotoCorp की बिक्री में आई गिरावट
Hero MotoCorp की बिक्री में आई गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने सितंबर, 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। हीरो की बिक्री सितंबर 2019 में 20.40 फीसद घटकर 612,204 यूनिट्स रह गई है जबकि पिछले साल इसी महीने में 769,138 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अगस्त 2019 की तुलना में हीरो ने सितंबर महीने में 12.6 फीसद ज्यादा टू-व्हीलर की 543,406 यूनिट्स की बिक्री की है। जैसा कि टू-व्हीलर व्हीकल निर्माता दावा करते हैं, कंपनी ने बिक्री को बढ़ाने के लिए देश भर के ग्राहकों के लिए कई प्रकार के बेनिफिट्स, स्कीम, कवरिंग सेल्स और आफ्टर सेल्स जैसी स्कीम्स की पेशकश की है।

Hero MotoCorp के हेड ऑफ सेल्स, आफ्टर सेल्स एंड पार्ट्स संजय भान ने कहा कि बाजार में ग्रोथ पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की वजह से आई है और ग्राहकों के इस सेगमेंट को आकर्षित करने के लिए हमने कई स्कीम्स जैसे लो-डाउन पेमेंट, अग्रेसिव ब्याज दर और आसान ईएमआई आदि की पेशकश की है। ऐसे ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग भी है जो अपने मौजूदा टू-व्हीलर व्हीकल को बदलना चाहते है, इसलिए हमने अपनी स्कूटर रेंज पर 3 हजार रुपये का एक फेस्टिव एक्सचेंज बोनस पेश किया है।

भान ने यह भी कहा कि देशभर के ग्राहक प्रीमियम मोटरसाइकिल कैटेगरी में Xtreme रेंज में अपग्रेड होने की उम्मीद कर रहे हैं, जो कि ऐसे में 5 हजार रुपये तक का स्पेशल एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा हीरो गुडलाइफ और सर्विस पैकेज प्रोग्राम के तहत ग्राहकों के लिए 2100 रुपये तक का खास सर्विस पैकेज भी मौजूद है। साथ ही ग्राहक खास ऐप के जरिए खरीदारी करके खास फाइनेंशियल बेनिफिट्स भी पा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने डीलर्स को सपोर्ट करने के लिए ऑफर भी पेश किए हैं, इसमें उनकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना, फेस्टिव स्कीम के लिए सहायता प्रदान करना और उनकी सेल्स टीमों को प्रोत्साहित करना। हमें उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में बिक्री में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 125cc Scooter खरीदने का है प्लान तो जानें Activa 125 ज्यादा पावरफुल है या Suzuki Burgman Street

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe vs TVS Star City+: खरीदने के लिए कौन सी Bike रहेगी बेस्ट

chat bot
आपका साथी