देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी इस त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है दो नई गाड़ियां

देश की नंबर वन टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटर कॉर्प फेस्टिव सीजन में 125 सीसी की स्कूटर और Xtreme 200R लॉन्च करने की तैयारी में है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 06:27 PM (IST)
देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी इस त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है दो नई गाड़ियां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क) देश की नंबर वन टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटर कॉर्प फेस्टिव सीजन में 125 सीसी की स्कूटर और Xtreme 200R लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इन दो नई गाड़ियों के लिए सितंबर, अक्टूबर का महीना इसलिए चुना है क्योंकि त्यौहार के सीजन में लोग गाड़ियां ज्यादा खरीदते हैं।

कंपनी के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल ने जानकारी देते हुए कहा, 'हम अपने नए 125 सीसी स्कूटर और प्रीमियम मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 200 आर के प्री-फेस्टिव लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं।' मंगलवार को दिल्ली में कंपनी की वार्षिक आम बैठक में मुंजाल ने शेयर होल्डर से कहा कि ये प्रोडक्ट सितंबर या अक्टूबर तक मार्केट में आ सकते हैं।

मुंजाल ने कहा, 'हम धीरे-धीरे नए प्रीमियम प्रोडक्ट के साथ पोर्टफोलियो बनाएंगे। इस दौरान Xpulse 200 को भी बाजार में उतारा जा सकता है।'

कंपनी के प्रदर्शन पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा, 'पहली तिमाही में बिक्री अच्छी होने से हमारी मजबूत शुरुआत हुई है।'

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल-जून की अवधि में 20,60,342 बाइक और स्कूटर बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,11,343 यूनिट्स के मुकाबले अपनी उच्चतम तिमाही बिक्री थी।

मुंजाल ने आने वाले फेस्टिव सीजन में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने पहले ही देश के उत्तर-पूर्वी बाजारों में एक्सट्रीम 200 आर को पेश कर दिया है और जल्द ही इसे राष्ट्रीय स्तर पर उतारा जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो-दिल्ली मोटर शो में XPulse मोटरसाइकिल और 125 सीसी स्कूटर का पेश किया था। खबरों की मानें तो कंपनी का प्लान एक और प्रीमियम मोटरसाइकिल XPulse 200 लॉन्च करने का है।

chat bot
आपका साथी