Hero के इस पॉपुलर BS6 स्कूटर को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम

Hero Motocorp ने चुपचाप अपने BS6 Hero Destini स्कूटर की कीमतों में 1300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 01:12 PM (IST)
Hero के इस पॉपुलर BS6 स्कूटर को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम
Hero के इस पॉपुलर BS6 स्कूटर को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp में हाल ही में अपनी तीनों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 1500 से अधिक कस्मर टच-प्वाइंट्स शुरू कर दिए हैं। कंपनी पहले ही इन टचप्वाइंट्स के जरिए 10,000 मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स की बिक्री कर चुकी है। ऐसे में अब Hero Motocorp ने चुपचाप अपने BS6 Hero Destini स्कूटर की कीमतों में 1,300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। BS6 Hero Destini को भारत में 64,310 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

BS6 Hero Destini 125 दो वेरिएंट्स - LX और VX में आता है। LX वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स के साथ स्टील व्हील दिए हैं जिनकी कीमत 65,310 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इसकी कीमतों में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरी ओर VX वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स के साथ एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसकी कीमत 68,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। VX वेरिएंट की कीमतों में 13,00 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें, BS4 से BS6 संक्रमण के दौरान कंपनी ने 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

Hero Destini 125 स्कूटर दिखने में सरल लेकिन आकर्षक लगता है और कंपनी ने इसमें कई फीचर्स शामिल किए हुए हैं। कंपनी ने इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, ब्रांड की i3S टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडीकेटर, एलॉय व्हील्स, टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन और USB चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग्स, ट्यूबलेस टायर्स और काफी कुछ दिया है। BS6 अपडेट के दौरान कंपनी ने इसमें सिग्नेचर LED DRLs दिए हैं जो कि इसे एक प्रीमियम टच डिजाइन देते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Hero Destini 125 स्कूटर में 124.6 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। यह इंजन 7,000 rpm पर 9 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 11 फीसद ज्यादा माइलेज देता है। 

chat bot
आपका साथी