सरकार ने मोटर बीमा पॉलिसी के रिनुएवल की तिथि बढ़ाई, जानें क्या है आखिरी दिनांक

मोटर बीमा पॉलिसी के अलावा मंत्रालय ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के नवीनीकरण की तारीखों को भी बढ़ा दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 01:00 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 09:44 AM (IST)
सरकार ने मोटर बीमा पॉलिसी के रिनुएवल की तिथि बढ़ाई, जानें क्या है आखिरी दिनांक
सरकार ने मोटर बीमा पॉलिसी के रिनुएवल की तिथि बढ़ाई, जानें क्या है आखिरी दिनांक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय नागरिकों को एक बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्रालय ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच आने वाली थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के नवीनीकरण (Renewal) तिथि को बढ़ाने के फैसला लिया है। सरकार ने 21 अप्रैल 2020 तक की समयसीमा बढ़ा दी है। मोटर बीमा पॉलिसी के अलावा मंत्रालय ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के नवीनीकरण की तारीखों को भी बढ़ा दिया है। यह मौजूदा पॉलिसीधारकों के लिए एक बड़ी सहायता के रूप में साबित होगा जो 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रिनुएवल की वजह हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा करने में विफल हैं। वे अब 21 अप्रैल 2020 तक पॉलिसी का नवीनीकरण कर सकते हैं।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यदि पॉलिसीधारक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अनिवार्य थर्ड पार्टी मोटर बीमा पॉलिसी को रिन्यू करने में सक्षम नहीं है, तो वे ऊपर बताई गई तारीख तक इसे रिन्यू कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने बीमा अधिनियम 1938 की धारा 64VB में संशोधन किया, जो प्रीमियम के भुगतान के बिना एडवांस कवरेज की अनुमति नहीं देता है।

Government provides relief for third party Motor Insurance & Health policy holders in the light of #COVID19 lockdown.

For more details: https://t.co/ScMs9iqNxP" rel="nofollow#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/P2yzm74wc4

— Ministry of Finance 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) April 2, 2020

वित्त मंत्रालय ने कहा, "जिन पॉलिसीधारकों की मोटर वाहन थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक की अवधि के दौरान रिन्यू के कारण गिरती हैं और जो देश में कोरोना वायरस रोग (COVID-19) के परिणामस्वरूप मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने नवीनीकरण प्रीमियम का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं, उन्हें 21 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले अपने बीमाकर्ताओं को भुगतान करने की अनुमति देता है।"

ये भी पढ़ें:

Bajaj Pulsar RS200 BS6 भारत में हुई लॉन्च, पुराने मॉडल से सिर्फ 3000 रुपये हुई महंगी

Bajaj Avenger Cruise 220 और Street 160 के BS6 मॉडल्स हुए लॉन्च, कीमत Rs 93,677 से शुरू

chat bot
आपका साथी