22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा

किफायती और स्टाइलिश कार Renault Kwid को अगर आप इस समय Paytm से बुक करते हैं तो आप उसके साथ बेनिफिट्स पा सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 02:10 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 02:10 PM (IST)
22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा
22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप इस समय कोई सस्ती कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारत की सबसे किफायती और स्टाइलिश कार Renault Kwid के बारे में बता रहे हैं। Renault Kwid को अगर आप इस समय पेटीएम से बुक करते हैं तो आप उसके साथ बेनिफिट्स पा सकते हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो करें तो क्विड दो इंजन ऑप्शन में आती है। KWID STD 0.8 में 799 सीसी का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन दिया गया है जो कि 5678 आरपीएम पर 54 बीएचपी की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। KWID RXT 1.0 में 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन दिया गया है जो कि 5500 आरपीएम पर 68 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 न्यूटन मीटर का टॉर्कन जनरेट करता है। इस वेरिएंट में 5 प्लस 1 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो क्विड में मैकफर्सन स्ट्रट विद लॉवर ट्रांसवर्से संस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिए गए हैं। आकार की बात की जाए तो इस बाइक की लंबाई 3,679 एमएम, चौड़ाई 1,579 एमएम, ऊंचाई 1,478 एमएम, व्हीबेस 2,422 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम, 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक, और 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी दी गई है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो यह कार प्रति लीटर में 22.7 किमी का माइलेज दे सकती है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 2,76,000 रुपये है।

अगर आप पेटीएम से Renault KWID STD 0.8 को बुक करतें हैं तो आप महज 10 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं तो और बुकिंग पर आपको 6500 रुपये तक के कैशबैक ऑफर मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित

ये भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

chat bot
आपका साथी