हुंडई के चार्ट में नई i20 की बिक्री टॉप पर, मारुति बलेनो से है मुकाबला

हुंडई ने मार्च महीने में अपनी नई i20 की 7 फीसद बढ़ोतरी के साथ 13,319 यूनिट्स की बिक्री की है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 10:55 AM (IST)
हुंडई के चार्ट में नई i20 की बिक्री टॉप पर, मारुति बलेनो से है मुकाबला
हुंडई के चार्ट में नई i20 की बिक्री टॉप पर, मारुति बलेनो से है मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने मार्च महीने में अपनी नई i20 की 7 फीसद बढ़ोतरी के साथ 13,319 यूनिट्स की बिक्री की है। मार्च महीने में 2018 एलीट i20 हुंडई की बिक्री में शीर्ष पर रही है। इससे पहले यह स्थान ग्रैंड i10 का था, लेकिन अब इसकी बिक्री में हल्की गिरावट देखी गई।

हुंडई द्वारा दी गई सूचना के अनुसार डीजल i20 की डिमांड हमेशा से पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा रही है। हालांकि, दोनों ईंधन के बीच घटते मूल्यों के बाद कंपनी को पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री की उम्मीद है। इसके अलावा स्थानीय रूप से असेंबल हुए CVT गियरबॉक्स को पेट्रोल i20 रेंज में शामिल किया जाएगा, जिससे कंपनी को उम्मीद है कि यह पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री में बूस्टर की तरह काम करेगा।

नई एलीट i20 में पुराने मॉडल वाला ही 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर इंजन दिया गया है जो 83hp की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में 1.4 लीटर इंजन दिया गया है जो 90hp की पावर जनरेट करता है। i20 फेसलिफ्ट मॉडल दो नए बॉडी कलर ऑप्शन - फियरी रेड और पैशन ऑरेंज के साथ ही उपलब्ध है। हालांकि, सबसे ज्यादा ग्राहकों को इसका हमेशा से व्हाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन लुभाता हुआ आ रहा है।

मारुति बलेनो से है मुकाबला:

हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति बलेनो से है। भारत में मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये (पेट्रोल) और 6.51 लाख रुपये (डीजल) है। कंपनी ने बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया है। पेट्रोल इंजन 84PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 75PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। 

chat bot
आपका साथी