2 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रही बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट ये कार

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Renault Lodgy की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 07:27 PM (IST)
2 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रही बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट ये कार
2 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रही बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट ये कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर अपनी फैमिली के लिए कोई नई 7 सीटर कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Renault Lodgy के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और पावर के मामले में काफी ज्यादा दमदार कार है। यह कार फैमिली के लिहाज से काफी फिट कार है, क्योंकि इसमें बड़ी फैमिली आसानी से समा जाती है। इस एमपीवी को खरीदने के लिए यह समय बहुत सही साबित हो सकता है, क्योंकि इस समय इसकी खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। यह हम आपको इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

कीमत और ऑफर

कीमत की बात की जाए तो Renault LODGY की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Renault LODGY की खरीद पर कंपनी 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Renault LODGY की खरीद अलग से 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Renault Lodgy इंजन के मामले में दो ऑप्शन में आती है। इस एमपीवी में पहला 1461cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 85 Ps की पावर और 1900 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी में दूसरा इंजन 4 हजार Rpm पर 110 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एमपीवी का इंजन रिवर्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रिवर्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Renault Lodgy के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Renault Lodgy के फ्रंट में एंटी-रोल बार के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में एंटी रोल बार के साथ टोर्शियन बीम सस्पेंशन है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Renault Lodgy की लंबाई 4498mm, चौड़ाई 1751mm, ऊंचाई 1709mm, व्हील बेस 2810mm, फ्रंट ट्रैक 1490mm, रियर ट्रैक 1478mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 174mm है।

यह भी पढ़ें: Jeep Compass Diesel Amt हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

यह भी पढ़ें: Bike से करते हैं सवारी तो ये 5 चीजें हमेशा आएंगी काम, जानें बेनिफिट्स

chat bot
आपका साथी