डेटसन की रेडी-गो अब होगी ज्यादा दमदार, मिलेगा यह इंजन

निसान के स्वामित्व वाली कंपनी डेटसन अपनी हैचबैक कार रेडी गो का पावरफुल वेरिएंट जल्द लॉन्च करने वाली है। जानकारों की मानें तो डेडटस की यह एंट्री लेवल कार जून 2017 तक लॉन्च की

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 11:58 PM (IST)
डेटसन की रेडी-गो अब होगी ज्यादा दमदार, मिलेगा यह इंजन
डेटसन की रेडी-गो अब होगी ज्यादा दमदार, मिलेगा यह इंजन

नई दिल्ली (जेएनएन)। डेटसन अपनी हैचबैक कार रेडी गो को अब ज्यादा पावरफुल बनाने जा रही है। कंपनी अब इस कार को अब 1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जानकारों की मानें तो कंपनी 1 लीटर वाली रेडी-गो को इस साल जून तक लॉन्च की जा सकती है। सबसे पहले कंपनी ने डेटसन रेडी गो को जुलाई 2016 में उतारा था इसके बाद कंपनी ने इसका स्पेशल पैकेज रेडी गो स्पोर्ट्स लॉन्च किया था।

क्विड वाला मिलेगा इंजन
- डेटसन रेडी गो के प्लेटफॉर्म पर बनी रेनो की क्विड और क्विड में लगा 1.0 लीटर का इंजन जो कि नवंबर 2016 में लॉन्च किया गया था।
- जानकारों की मानें तो निसान भी डेटसन रेडी गो में क्विड वाला 1.0 लीटर इंजन ला सकती है।
- रेडी गो का यह इंजन क्विड की तरह ही ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गिरयबॉक्स से लैस होगा।
- 1.0 लीटर इंजन और AMT ऑप्शन रेडी गो के टॉप-एंड S वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।

क्या होगा रेडी गो का पावर स्पेसिफिकेशन?
- डेटसन की एंट्री लेवल हैचबैक कार रेडी गो के पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
- इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।

क्या होगी नई रेडी गो की कीमत?
भारत में मौजूदा डेटसन रेडी गो की कीमत 2.38 लाख से लेकर 3.58 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
- कंपनी 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रख सकती है।
- कंपनी रेडी गो 1.0L की अनुमानित कीमत 3.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) और रेडी गो AMT वेरिएंट की कीमत 4 लाख रुपए रख सकती है।

डेटसन रेडी गो की सेल्स
- अप्रैल से दिसंबर 2016 की अवधि में डेटसन ने रेडी गो की 20,114 यूनिट्स की बिक्री की हैं।
- इसके साथ ही अप्रैल से नवंबर 2016 की अवधि में निसान ने रेडी गो की 1,652 यूनिट्स का निर्यात किया है।
- कंपनी का मानना है कि 1.0 लीटर इंजन और AMT वेरिएंट को उतारने के बाद वह बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा लेगी।
 

chat bot
आपका साथी