जुलाई में लॉन्च हो रही है डेटसन की नई रेडीगो, क्विड और ऑल्टो को मिलेगी चुनौती

अब यह खबर एक दम पक्की हो गई है की डेटसन अपनी हैचबैक कार रेडी गो को अब एक लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने जा रही है

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 10:52 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 10:52 AM (IST)
जुलाई में लॉन्च हो रही है डेटसन की नई रेडीगो, क्विड और ऑल्टो को मिलेगी चुनौती
जुलाई में लॉन्च हो रही है डेटसन की नई रेडीगो, क्विड और ऑल्टो को मिलेगी चुनौती

नई दिल्ली (जेएनएन)। अब यह खबर एक दम पक्की हो गई है की डेटसन अपनी हैचबैक कार रेडी गो को अब एक लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने जा रही है। सोर्स बताते हैं की नई रेडीगो को जुलाई महीने में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही मीडिया के लिए ड्राइव भी आयोजित की जाएगी, जहां इस कार को परखा जायेगा। सबसे पहले कंपनी ने डेटसन रेडी गो को जुलाई 2016 में उतारा था इसके बाद कंपनी ने इसका स्पेशल पैकेज रेडी गो स्पोर्ट्स लॉन्च किया था।

क्विड वाला मिलेगा इंजन
- डेटसन रेडी गो के प्लेटफॉर्म पर बनी रेनो की क्विड और क्विड में लगा 1.0 लीटर का इंजन जो कि नवंबर 2016 में लॉन्च किया गया था।
- जानकारों की मानें तो निसान भी डेटसन रेडी गो में क्विड वाला 1.0 लीटर इंजन ला सकती है।
- रेडी गो का यह इंजन क्विड की तरह ही ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गिरयबॉक्स से लैस होगा।
- 1.0 लीटर इंजन और AMT ऑप्शन रेडी गो के टॉप-एंड S वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।

क्या होगा रेडी गो का पावर स्पेसिफिकेशन?
- डेटसन की एंट्री लेवल हैचबैक कार रेडी गो के पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
- इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।

क्या होगी नई रेडी गो की कीमत?
भारत में मौजूदा डेटसन रेडी गो की कीमत 2.38 लाख से लेकर 3.58 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
- कंपनी 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रख सकती है।
- कंपनी रेडी गो 1.0L की अनुमानित कीमत 3.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) और रेडी गो AMT वेरिएंट की कीमत 4 लाख रुपए रख सकती है।

डेटसन रेडी गो को मिला अच्छा रिस्पांस
- रेडी गो का 800 cc मॉडल लोगों को पसंद आ रहा हैं और इस कार की सेल भी अच्छी है वहीं कंपनी का मानना है कि 1.0 लीटर इंजन और AMT वेरिएंट को उतारने के बाद वह बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा लेगी।
 

chat bot
आपका साथी