BMW G310R को अगले साल अप्रैल में करेगी लॉन्च, जानें किसने किया डिजाइन

दुनिया की पहली बीएमडब्ल्यू G310R की कस्टम मोटरसाइकिल को जापान में पेश किया गया। इस मोटरसाइकिल को टोक्यो के एक बाइक कस्टमाइज करने वाली ताकाशी निहिरा ने अपने वर्कशॉप पर तैयार किया

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 29 Nov 2016 09:09 AM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2016 12:15 PM (IST)
BMW G310R को अगले साल अप्रैल में करेगी लॉन्च, जानें किसने किया डिजाइन

नई दिल्ली: दुनिया की पहली बीएमडब्ल्यू G310R की कस्टम मोटरसाइकिल को जापान में पेश किया गया। इस मोटरसाइकिल को टोक्यो के एक बाइक कस्टमाइज करने वाली ताकाशी निहिरा ने अपने वर्कशॉप पर तैयार किया। इस बाइक का नाम वैज पेंट एंड कस्टम मोटरसाइकिल रखा गया है। इंटरनेशनल मार्केट में बीएमडब्ल्यू मोर्टार्ड ने इस बाइक का नाम बीएमडब्ल्यू G310R फ्लेट ट्रैकर के नाम दिया है।

कंपनी ने इस बाइक को कस्टमाइज करने के लिए निहिरा को पूरी तरह से फ्री छोड़ा हुआ था ताकि वह इस काम को करने में पूरी तरह सफल हो जाए। निहिरा को बाइक कस्टमाइज करने में काफी सालों का अनुभव है। कुछ सालों पहले उन्होंने अपने गैरेज पर कई बाइक्स को कस्टमाइज किया। निहिरा एक अच्छे मैकेनिक, पेंटर और मेटल शापर भी हैं।

निहिरा ने इस बाइक को पूरी तरह कस्टमाइज किया है। इंजन वही है लेकिन बाइक को नई स्टाइल में पैक किया गया है। बाइक को फ्रंट, फ्यूल टैंक से लेकर रियर पार्ट तक सभी कुछ बदल दिया है। रियर सस्पेशन को साइड फ्रेम में फिट किया गया है ताकि बैलेंस बेहतर बना रहे। इसके साथ ही बाइक के एग्जॉस्ट का लुक भी बदला गया है। ऑरिजनल एयर फिल्टर को K&K फिल्टर से बदला गया है। इस सब के अलावा एलईडी स्पीडोमीटर और हैंडल पर काफी चेंज किया गया है। जिसे आप साफ तौर से तस्वीरों में देख सकते हैं।

निहिरा ने इस बाइक के टायर्स भी चेंज किए हैं। ऑरिजनल बाइक में 17 इंच के टायर्स लगाए गए हैं, वहीं इस बाइक में 19 इंच के टायर्स फिट किए गए हैं।

टायर्स में हल्के डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इंजन ऑरिजनल बाइक वाला ही 313CC कि सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो 34bhp की पावर के साथ 28nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी