Hero HF Deluxe या TVS Sport, जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती

मार्केट में उपलब्ध दो किफायती बाइक्स Hero HF Deluxe या TVS Sport में कौन सी बाइक ज्यादा खास रहेगी।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 09:38 AM (IST)
Hero HF Deluxe या TVS Sport, जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती
Hero HF Deluxe या TVS Sport, जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  हम आपको Hero HF Deluxe और TVS Sport के फीचर्स, इंजन, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन के बीच तुलना कर बताएंगे कि कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा फिट बैठ सकती है। अगर आप अपने लिए कोई नई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो मार्केट में उपलब्ध दो किफायती बाइक्स Hero HF Deluxe या TVS Sport में कौन सी बाइक ज्यादा खास रहेगी। 

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero HF Deluxe में 97.2 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो कि 8000 Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात करें तो TVS Sport में 99.7 cc का 4 स्ट्रॉक Duralife इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720mm, ऊंचाई 1045 mm, व्हीबलेस 1235mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, कुल वजन 130 किलो और 9.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में TVS Sport की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hero HF Deluxe में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो TVS Sport में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं।

सस्पेंशन की बात की जाए तो TVS Sport में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hero HF Deluxe की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 38,900 रुपये है।

कीमत की बात करें तो TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के ये सितारें चलाते हैं Range Rover की SUV

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bikes, महज 33 हजार से शुरू है कीमत

chat bot
आपका साथी