Cheapest Electric Car भारत में शुरू हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, सिंगल चार्ज में चलेगी 200km, महज 5 लाख हो सकती है कीमत

दरअसल स्ट्रोम मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार कही जानें वाली के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। कंपनी ने 2018 में स्ट्रोम आर 3 एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। जिसे इच्छुक खरीदार 10000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक कर सकते हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:25 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:12 PM (IST)
Cheapest Electric Car  भारत में शुरू हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, सिंगल चार्ज में चलेगी 200km, महज 5 लाख हो सकती है कीमत
Storm R3 की तस्वीर (फोटो साभार: स्ट्रोम मोटर्स)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Storm R3 Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लगातार बढ़ते चलन में एक और नाम शामिल हो गया है। स्ट्रोम मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार कही जानें वाली Storm R3   के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। कंपनी ने 2018 में स्ट्रोम आर 3 (R3) एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। जिसे इच्छुक खरीदार 10,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक कर सकते हैं। हालांकि बुक करने से पहले हम आपको  इस लेख में बताने जा रहे हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास जानकारी: 

दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार: स्ट्रोम आर 3 तीन पहियों वाली कार है। इसमें प्रवेश के लिए दो दरवाजें दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे शहरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार का फ्रंट डिजाइन काफी नुकीला है। जिसमें एक सफेद छत और एक सनरूफ के साथ सामने बम्पर, एलईडी लाइट्स, रियर स्पॉइलर मिलता है। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,907 मिमी, चौड़ाई में 1,405 मिमी और ऊंचाई में 1,572 मिमी है, वहीं इसमें 185 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस है। इस ईवी का कुल वजन 550 किलोग्राम है। 

सस्ती होने के बावजूद फीचर्स की भरमार: स्ट्रोम आर 3 इलेक्ट्रिक कार में टू सिटिंग कॉन्फरिग्रेशन मिलता है। जिसमें दो कप्तान सीटें या 3 लोगों के लिए एक सिंगल बेंच सीट दी जाएगी। इस कॉम्पैक्ट ईवी में बतौर फीचर्स 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, 4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री आदि को भी कंपनी ने शामिल किया है। वहीं IOT-Enabled कंटिन्यूअस मॉनिटरिंग सिस्टम और 4 जी कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल, 20 जीबी ऑनबोर्ड म्यूजिक स्टोरेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

महज 3 घंटे में होगी चार्ज: कंपनी ने इस कार में 20bhp की पावर और 90Nm का टार्क पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है। जिसके साथ इसमें 3 ड्राइविंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। यह छोटी इलेक्ट्रिक कार 80kmph तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चलाया जा सकता है। जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।

chat bot
आपका साथी