मात्र 83 हजार में आती है देश की सबसे सस्ती पावरफुल क्रूजर बाइक, देती है महंगी बाइक्स को टक्कर

अगर आप भी क्रूजर बाइक लवर हैं तो हम आपको Bajaj Avenger 160 Street के बारे में बता रहे हैं जो कि देश की सबसे सस्ती Cruiser Bike है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 05:33 PM (IST)
मात्र 83 हजार में आती है देश की सबसे सस्ती पावरफुल क्रूजर बाइक, देती है महंगी बाइक्स को टक्कर
मात्र 83 हजार में आती है देश की सबसे सस्ती पावरफुल क्रूजर बाइक, देती है महंगी बाइक्स को टक्कर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्रूजर बाइक की भी अपनी अलग ही दिवानगी है जो लोग क्रूजर बाइक्स को पसंद करते हैं वे इनकी खरीद पर कई लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक्स की पेशकश करती हैं। अगर आपका बजट लाखों रुपये का नहीं है तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती क्रूजर बाइक के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और पावर के मामले में शानदार होने के साथ-साथ लुक में काफी ज्यादा स्टाइलिश है। यह बाइक आसानी से आम आदमी के बजट में समा सकती है और इसका क्रूजर लुक लोगों को काफी पसंद आता है। यहां हम आपको Bajaj Avenger 160 Street के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Bajaj Avenger 160 Street में 160cc का ट्विन स्पार्क DTS-i इंजन आता है जो कि 8500 Rpm पर 15 Ps की पावर और 7000 Rpm पर 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में बजाज Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 130mm फॉर्क ट्रैवल के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक (ABS) और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Avenger 160 Street की लंबाई 2210mm, चौड़ाई 806mm, ऊंचाई 1070, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, व्हीलबेस 1490mm, कर्ब वेट 154 किलो और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है।

कीमत

कीमत के मामले में Bajaj Avenger 160 Street की शुरुआती कीमत 83,251 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: महज 5.44 लाख में मिल रही 27km का माइलेज देने वाली ये देश की सबसे सस्ती डीजल कार

यह भी पढ़ें: Honda Activa i vs TVS Jupiter: यहां जानें कौन सा Scooter है बेस्ट

chat bot
आपका साथी