ये हैं देश की तीन बेस्ट सेडान कारें, कीमत महज 7.49 लाख से शुरू

Skoda Rapid 1.0 TSI Honda City BS6 और Hyundai Verna BS6 के बीच इंजन और पावर में तुलना। (फोटो साभार Skoda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 12:05 PM (IST)
ये हैं देश की तीन बेस्ट सेडान कारें, कीमत महज 7.49 लाख से शुरू
ये हैं देश की तीन बेस्ट सेडान कारें, कीमत महज 7.49 लाख से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में Skoda Rapid 1.0 TSI को लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इस सेडान की तुलना मार्केट में मौजूद अन्य नई BS6 सेडान से करके बता रहे हैं। यहां हम Skoda Rapid 1.0 TSI, Honda City BS6 और Hyundai Verna BS6 के इंजन और पावर से लेकर कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Skoda Rapid 1.0 TSI

इंजन और पावर की बात की जाए तो नई Skoda Rapid में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन दिया है जो 5250 Rpm पर 108 Bhp की पावर और 1750-4000 Rpm पर 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में दिया गया है। वहीं माइलेज की बात की जाए तो यह सेडान 18.79 kmpl का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो Skoda Rapid 1.0 TSI की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

Honda City BS6

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda City BS6 में 1497cc लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6600 Rpm पर 117.37 Hp की पावर और 4600 Rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो Honda City के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑप्शन में दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda City BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं कीमत की बात करें तो Honda City BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,91,000 रुपये है।

Hyundai Verna BS6

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Verna BS6 में इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहला 1.5 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन है जो कि 6 स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का BS6 डीजल इंजन है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। वहीं कीमत के मामले में Hyundai Verna BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,30,585 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी