Best Luxury Suv: लग्जरी एसयूवी गाड़ियों में ये रहेगी आपके लिए बेस्ट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

बतौर इंजन टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर युक्त टर्बो-डीजल इंजन मिलता है जो 177PS की पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इस कार में दूसरे इंजन के तौर पर 2.7-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 09:08 AM (IST)
Best Luxury Suv:  लग्जरी एसयूवी गाड़ियों में ये रहेगी आपके लिए बेस्ट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल
Toyota Fortuner के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: टोयोटा)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Luxury SUV to Buy: भारत में हैचबैक, सेडान और सब-कॉमपैक्ट एसयूवी गाड़ियों की भारी मांग है। लेकिन इस मांग के बीच आज भी एक वर्ग लग्जरी एसयूवी गाड़ियों को पसंद करता है। देखा जाए तो भारत में तीन फुल एसयूवी मौजूद हैं, जिनकी कीमत में भी 1 से 2 लाख रुपये का अंतर है। अगर आप एक फुल साइज एसयूवी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसी ही एक कार की जानकारी।

इतनी है शुरुआती कीमत: जब भी एक दमदार एसयूवी की बात होती है, तो Toyota Fortuner का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह कार ग्राहकों को लंबे समय से लुभा रही है। जिसका कंपनी ने हाल ही में एक लिमिटेड एडिशन TRD वैरिएंट भी लॉन्च किया है। इस एडिशन की कीमत 34.98 लाख रुपये रखी गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 28.66 लाख रुपये से लेकर 34.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई हैं।

दमदार इंजन और 4WD का विकल्प: बतौर इंजन टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर युक्त टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो 177PS की पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल से लैय किया गया है। वहीं इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वर्जन 30Nm ज्यादा टॉर्क देने में सक्षम है।

इस कार में दूसरे इंजन के तौर पर 2.7-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है। बताते चलें कि इस कार का पेट्रोल वर्जन 2WD कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जबकि डीजल मॉडल में 2WD और 4WD दोनों विकल्प मिलते हैं।

शानदार फीचर्स से लैस: Toyota Fortuner एक प्रीमियम 7-सीटर SUV है जो एलईडी डीआरएल्स, एलइडी फॉग लैंप, पावर-एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टॉप / स्टार्ट और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलते हैं। बतौर सेफ्टी फीचर्स टोयोटा फॉर्च्यूनर में सात एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और EBD के साथ ABS भी मिलता है। 

chat bot
आपका साथी