Bajaj Pulsar RS200 BS6 वेरिएंट में मौजूद है सिर्फ डुअल-चैनल ABS, जानें कीमत

Bajaj Pulsar RS200 मेें डुअल-चैनल ABS सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3033 रुपये बढ़ा दी है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 08:57 AM (IST)
Bajaj Pulsar RS200 BS6 वेरिएंट में मौजूद है सिर्फ डुअल-चैनल ABS, जानें कीमत
Bajaj Pulsar RS200 BS6 वेरिएंट में मौजूद है सिर्फ डुअल-चैनल ABS, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar RS200 के BS6 वेरिएंट को लॉन्च किया गया तब स्पेसिफिकेशन्स शीट में इस मोटरसाइकिल को एक सिंगल-चैनल ABS सेटअप दिया गया। हालांकि, Bajaj के मुताबिक यह भूल थी और तह से इसे ठीक कर लिया गया है। Pulsar RS 200 BS6 अब एक डुअल-चैनल ABS सेटअप के साथ आती है और यह KTM RC 200 BS6 और Suzuki Gixxer SF 250 BS6 को कड़ी टक्कर देगी।

Pulsar RS200 को शुरुआत में सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS के साथ उतारा गया था। हालांकि, पिछले साल नवंबर में Bajaj ने इसे सिर्फ डुअल-चैनल ABS में लाने का निर्णय लिया। यही समान सेटअप BS6 वर्जन में भी दिया गया है। मोटरसाइकिल में बाकी कोई बदलाव नहीं किया है और इसकी कीमत 3,033 रुपये बढ़ा दी गई है। Bajaj Pulsar RS200 BS6 की कीमत 1,44,966 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Pulsar RS200 ही Bajaj की सिर्फ फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल है और इसमें फीचर्स के तौर पर प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED टेल लैंप्स और LED टर्न इंडीकेटर्स दिया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। BS6 मानकों से लैस इसमें 199.5 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9750rpm पर 24.5PS की पावर और 8000rpm पर 18.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन का पावर आउटपुट समानहै और इसका टॉर्क सिर्फ 0.1Nm बढ़ा है। बाइक के वजन में भी 2 किलोग्राम बढ़ोतरी हुई है।

नई Pulsar RS200 में समान पेरिमीटर फ्रेम के साथ टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया है। फ्रंट में इसके 300 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दी है जो डुअल-चैनल ABS के साथ मौजूद है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 157 mm का दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

Jeep Compass BS6 भारत में हुई लॉन्च, पुराने वेरिएंट से 89,000 रुपये हुई महंगी

भारत में नहीं होगी Norton मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग, TVS ने हाल ही में खरीदी

chat bot
आपका साथी