Bajaj Pulsar 220F BS6 हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

बजाज ने भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 220F BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 03:40 PM (IST)
Bajaj Pulsar 220F BS6 हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम
Bajaj Pulsar 220F BS6 हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj ने Bajaj Pulsar 220F BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस बाइक के बारे में बता रहे हैं कि इसकी कीमत में कितना इजाफा हुआ है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि की जानकारी भी दे रहे हैं।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 220F BS6 की कीमत में करीब 2,503 रुपये का इजाफा किया गया है। अब नई कीमत 1.20 लाख रुपये हो गई है। BS6 Bajaj Pulsar 220F को अप्रैल, 2020 में लॉन्च किया गया था। तब इस बाइक की कीमत में बीएस4 मॉडल की तुलना में 8,960 रुपये का इजाफा हुआ था। अगर अब कुल मिलाकर देखा जाए तो पुराने वर्जन के मुकाबले इस बाइक की कीमत में करीब 11,463 रुपये का इजाफा हो गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 220F BS6 में 220cc का 4-स्ट्रॉक, 2-वेल्व, ट्विन स्पार्क BS6 DTS-i FI, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 20.4 PS की पावर और 7000 Rpm पर 18.55 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज की यह बाइक युवाओं को काफी पसंद आती है इसका स्पोर्ट्स लुक और डिजाइन काफी स्टाइलिश है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5 वे एडजेस्टेबल, नाइट्रॉक्स शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो 280mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 220F BS6 की लंबाई 2035mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, ऊंचाई 1165mm, चौड़ाई 750mm, व्हीलबेस 1350mm, कर्ब वेट 160 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है।

chat bot
आपका साथी