आपके बजट में Bajaj Pulsar 125 और KTM 125 Duke में कौन है सबसे धाकड़ बाइक?

Bajaj Pulsar 125 Neon और KTM 125 Duke ये दोनों ही बाइक्स 125 सीसी सेगमेंट में आती हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:00 AM (IST)
आपके बजट में Bajaj Pulsar 125 और KTM 125 Duke में कौन है सबसे धाकड़ बाइक?
आपके बजट में Bajaj Pulsar 125 और KTM 125 Duke में कौन है सबसे धाकड़ बाइक?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस साल कई बाइक्स लॉन्च हुई जिन्हें ग्राहकों ने काफी पसंद दिया। ऐसे में Bajaj Auto ने इसी साल भारतीय बाजार में अपनी Bajaj Pulsar 125 Neon को लॉन्च किया। यह कंपनी की सबसे कम सीसी वाली पल्सल बाइक है। इसमें दिया 125 सीसी का इंजन इसमें डीसेंट पावर देता है। यह पल्सर सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर इसका कड़ा मुकाबला KTM 125 Duke से है। हालांकि, दोनों ही बाइक्स में बहुत बड़ा अंतर है। ऐसे में आज हम आपको इन बाइक्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

इंजन

Bajaj Pulsar 125 Neon में 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, इंजन दिया है। KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस

Bajaj Pulsar 125 Neon का इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। KTM 125 Duke का इंजन 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन Bajaj Pulsar 125 Neon का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। KTM 125 Duke का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

फ्रंट ब्रेक

Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। KTM 125 Duke के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

रियर ब्रेक

Bajaj Pulsar 125 के रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। KTM 125 Duke के रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

फ्रंट सस्पेंशन Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। KTM 125 Duke में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया है।

रियर सस्पेंशन Bajaj Pulsar 125 के रियर में ट्विन गैस शॉक दिया है। KTM 125 Duke के रियर में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

डायमेंशन Bajaj Pulsar 125 Neon की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है। KTM 125 Duke की ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 830 मिलीमीटर है।

कीमत KTM 125 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये है। Bajaj Pulsar 125 Neon की इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 66,618 रुपये है।

chat bot
आपका साथी