50 हजार से कम में आने वाली ये Bikes माइलेज में दमदार और लुक्स में हैं शानदार

Bajaj Platina 100 और Bajaj CT 100 भारतीय बाजार में 50 हजार से कम में आने वाली शानदार बाइक्स में से एक हैं। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:34 AM (IST)
50 हजार से कम में आने वाली ये Bikes माइलेज में दमदार और लुक्स में हैं शानदार
50 हजार से कम में आने वाली ये Bikes माइलेज में दमदार और लुक्स में हैं शानदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लॉकडाउन की वजह से लोगों ने पिछले महीने बाइक्स की खरीदारी नहीं की थी, लेकिन अगर आप अब सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट देने के बाद कोई नई किफायती बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद दो किफायती बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। भारतीय बाजार में Bajaj CT 100 BS6 और Bajaj Platina 100 BS6 किफायती बाइक्स में से एक हैं।

Bajaj Platina 100 BS6: इंजन और पावर की बात करें तो Bajaj Platina 100 BS6 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इंजन को 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो Platina 100 BS6 करीब 78 Kmpl का माइलेज दे सकती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह बाइक 90 kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Platina 100 BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Platina 100 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 47,763 रुपये है।

Bajaj CT 100 BS6: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj CT 100 में 99.27cc का इंजन दिया गया है जो कि पर 8.1 Hp की पावर और पर 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj CT 100 के फ्रंट में 110 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है। डाइमेंशन के मामले में Bajaj CT100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm,ऊंचाई 1072 mm, व्हीबबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 111.5 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj CT100 के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में एनएनएस 100mm ट्रैवल व्हील सस्पेंशन है। माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक (ARAI टेस्टिड) 89 kmpl का माइलेज दे सकती है। कीमत के मामले में Bajaj CT 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40,794 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी