Bajaj Motorcycle की बिक्री में 14 फीसद की गिरावट, अक्टूबर में मात्र इतनी यूनिट्स बिकी

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj फेस्टिव सीजन के मौके पर भी बिक्री को बढ़ाने में नाकाम रही।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 01:07 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 01:07 PM (IST)
Bajaj Motorcycle की बिक्री में 14 फीसद की गिरावट, अक्टूबर में मात्र इतनी यूनिट्स बिकी
Bajaj Motorcycle की बिक्री में 14 फीसद की गिरावट, अक्टूबर में मात्र इतनी यूनिट्स बिकी

नई दिल्ली, आईएएनएस। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक Bajaj Auto ने अक्टूबर, 2019 की सेल्स रिपॉर्ट जारी की है। फेस्टिव सीजन के चलते भी बजाज ऑटो सेल्स में ग्रो करने में नाकामयाब रही। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने पिछले साल इस अवधि में हुई बिक्री के मुकाबले 14 फीसद की गिरावट दर्ज की है।

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,81,582 यूनिट्स की बिक्री की थी और इस साल अक्टूबर में सिर्फ 2,42,516 यूनिट्स की बिक्री की है। बजाज ऑटो ने एक स्टेटमेंट में बताया कि निर्यात की बात की जाए तो अक्टूबर 2019 के दौरान विभिन्न देशों में भेज दी गई कुल 1,56,397 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3 फीसद की मामूली वृद्धि देखी गई।

कंपनी की कुल बिक्री अक्टूबर, 2019 के दौरान नकारात्मक बनी रही। कर्मशियल व्हीकल सेगमेंट में भी घरेलू और एक्सपोर्ट डिलीवरी के साथ बिक्री में 13 फीसद की गिरावट के साथ 64,295 यूनिट्स बिकी। इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि अधिक डिस्काउंट, बेहतर ग्रामीण सेंटीमेंट, कम ब्याज दरों, अधिक सरकारी खर्च और स्क्रैप पॉलिसी के चलते ऑटो सेल्स धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी।

बजाजा पल्सर 150 बजाज की लोकप्रिय बाइक्स में से एक है।

Bajaj Pulsar 150

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 में 149.5cc इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 14Ps की पावर और 6 हजार Rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 के फ्रंट में Telescopic, with anti-friction bush सस्पेंशन और रियर में 5 way adjustable, Nitrox shock absorber सस्पेंशन दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 की लंबाई 2055 mm, ऊंचाई 1060 mm, चौड़ाई 755mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1320 mm, कर्ब वेट 144 किलो और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 की एक्स शोरूम कीमत 85,958 रुपये है।

यह भी पढ़ें: सेफ्टी में पीछे रह गई भारत की लोकप्रिय फैमिली कार Wagon R

यह भी पढ़ें:Mahindra की इस 7 सीटर कार मिल रहा है डिस्काउंट, बड़ी फैमिली के लिए रहेगी फिट

chat bot
आपका साथी