यामाहा और टीवीएस के पवेलियन में क्या है खास, जानने के देखें वीडियों

यामाहा की नई आर15 वी3.0 में दो एलईडी हैडलेंप दिये हैं जिसमें यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 06:03 PM (IST)
यामाहा और टीवीएस के पवेलियन में क्या है खास, जानने के देखें वीडियों
यामाहा और टीवीएस के पवेलियन में क्या है खास, जानने के देखें वीडियों

TVS ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी कॉन्सेप्ट भी पेश किए हैं। इनमें अपाचे आरटीआर 200 एथेनॉल, क्रिऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर और जेप्पलिन क्रूजर शामिल हैं। टीवीएस ने इस इवेंट में अपनी कोई भी बाइक या स्कूटर को लॉन्च नहीं किया है, केवल अपने तीन कॉन्सेप्ट को पेश किए हैं। वहीं इस इवेंट में यामाहा ने मोट्रोयड कॉन्सेप्ट पेश किया है। यामाहा के व्हीकल आर्टिफिशल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस हैं। साथ ही फेस रिक्गनीशन टेक्नोलॉजी भी लाने वाली है। इसमें डुअल लेंस कैमरा वाला सेंसर भी दिया गया है। इसी के साथ यामाहा ने आर15 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यामाहा की नई आर15 वी3.0 में दो एलईडी हैडलेंप दिये हैं जिसमें यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। इसमें 155सीसी का इंजन है जो 19hp की पावर देगा। इसे 1.25 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है।

chat bot
आपका साथी