7 फरवरी को ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी मर्सिडीज बेंज तीन मॉडल पेश करेगी, जानिये फीचर्स

मर्सिडीज मेबैक एस 650 कैब्रिओले में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगा है। यह इंजन 530PS की पावर देता है। 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 4.1 सेकंड का समय लगता है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 05:12 PM (IST)
7 फरवरी को ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी मर्सिडीज बेंज तीन मॉडल पेश करेगी, जानिये फीचर्स
7 फरवरी को ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी मर्सिडीज बेंज तीन मॉडल पेश करेगी, जानिये फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मर्सिडीज बेंज इंडिया अगले महीने ऑटो एक्सपो 2018 में 7 फरवरी को अपनी सबसे महंगी लग्जरी कार मेबैक S650 को लॉन्च करेगी, मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में इस कार की अनुमानित

कीमत 2.54 करोड़ रुपये हो सकती है। इसके अलावा कंपनी ऑटो एक्सपो में ई-क्लास का आल टेरन मॉडल और एक कांसेप्ट कार भी पेश करेगी ये सभी लॉन्च हॉल नंबर 15 में होंगे

मेबैक S650 के फीचर्स

मर्सिडीज मेबैक एस 650 कैब्रिओले में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगा है। यह इंजन 530PS की पावर देता है। 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 4.1 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी है। और लीटर में यह 7.08 किमी की माइलेज देती है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर लेदर सीट से बने बैग साथ दिये जाएंगे।

इन तीनों लॉन्च के साथ इसी साल 7 और नए मॉडल्स लॉन्च करेगी कंपनी, अपने एक बयान में मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने एक बयान में कहा था कि मर्सिडीज बेंज ऑटो एक्सपो 2018 में भागीदारी ग्राहकों, बाजार तथा सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को बताती है। उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी देश में लग्जरी कार विनिर्माण के मामले में पहले पायदान पर बनी रहेगी।

बिक्री के आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो पिछले साल मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 13,231 यूनिट्स बेची और लगातार दूसरे साल बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाये रखी। इस साल जनवरी-सितंबर में कंपनी ने 11,869 वाहन बेचे। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 19.6 फीसद की ग्रोथ को दर्शाता है।

chat bot
आपका साथी