ऑडी ने जर्मनी में वापस बुलाईं 330,000 कारें, जानें 2017 में हुए भारत के बड़े रिकॉल

ऑडी ने जर्मनी में ही 330,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है। वहीं, भारत में हाल ही में मारुति डिजायर की 21,494 यूनिट्स और जीप कंपास की 1200 यूनिट्स वापस बुलाई गई

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 03:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 09:19 AM (IST)
ऑडी ने जर्मनी में वापस बुलाईं 330,000 कारें, जानें 2017 में हुए भारत के बड़े रिकॉल
ऑडी ने जर्मनी में वापस बुलाईं 330,000 कारें, जानें 2017 में हुए भारत के बड़े रिकॉल

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने जर्मनी में ही 330,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल इलेक्ट्रिकल कनेक्शन में आ रही खराबी के चलते किया है जिसकी वजह से ऑक्सिलियरी हीटर में आग लगने का खतरा था।

फॉक्सवैगन ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ऑडी के प्रवक्ता ने कहा कि रिकॉल की गई गाड़ियां A4, A5, A5 कैब्रियोलेट और Q5 हैं। इन गाड़ियों को अप्रैल 2011 और मई 2015 के बीच बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्राहकों ने कार में जलने जैसी गंध की शिकायत की है। हालांकि अभी तक किसी तरह के आग लगने की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।

मारुति ने डिजायर को किया रिकॉल:

इस साल मारुति सुजुकी ने अपनी डिजायर के फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लॉन्च किया था। ग्राहकों की ओर से इस कॉम्पैक्ट सेडान को काफी प्रतिक्रिया मिली। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस कार की 21,494 यूनिट्स को स्वंयसेवी रिकॉल किया। कंपनी ने यह रिकॉल नई डिजायर के रियर-व्हील हब में आ रही खराबी के चलते किया है। इन गाड़ियों को कंपनी ने 23 फरवरी 2017 से लेकर 10 जुलाई 2017 के बीच बनाई गई हैं। गाड़ियों में आई खराबी को कंपनी 'फ्री ऑफ कॉस्ट' ठीक करेगी। डिजायर की कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

जीप कंपास को भी किया रिकॉल:

इस साल फिएट ग्रुप ने भारत में जीप कंपास को लॉन्च किया, जो SUV सेगमेंट में एक गैमचेंजर बनी। प्रतिस्पर्धी कीमत में आई इस गाड़ी को अपने सेगमेंट में जबरदस्त रिस्पांस मिला। हालांकि भारत में लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही कंपनी ने इसकी 1200 यूनिट्स को पैसेंजर एयरबैग में आ रही खराबी के चलते रिकॉल किया। माना जा रहा है इस खराबी के चलते कंपनी ने भारत में जितनी भी कंपास की डिलीवरी की हैं उन सभी को रिकॉल किया है। कंपनी खराब एयरबैग को फ्री ऑफ कॉस्ट बदल रही है और इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ रहा है। मेड इन इंडिया जीप कम्पास की कीमत 14.95 लाख रूपए से शुरू होती है। 

chat bot
आपका साथी