ऑडी दे रही A-3 और Q-3 पर स्पेशल ऑफर

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ऑडी अपने दो मॉडल्स ए-3 सेडान और क्यू-3 एसयूवी के लिये स्पेशल ऑफर लेकर आई है

By ankit.dubeyEdited By: Publish:Thu, 10 Nov 2016 03:31 PM (IST) Updated:Thu, 10 Nov 2016 03:42 PM (IST)
ऑडी दे रही A-3 और Q-3 पर स्पेशल ऑफर

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ऑडी अपने दो मॉडल्स ए-3 सेडान और क्यू-3 एसयूवी के लिये स्पेशल ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर के तहत A-3 को 4.99 लाख रूपए के डाउन पेमेंट और 4.99 फीसदी की ब्याज़ दर पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह ऑडी Q-3 को 5.99 लाख रूपए के डाउन पेमेंट और 5.99 फीसदी की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है।

दोनों कारों पर तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी और पहले साल का ऑडी एश्योर इंश्योरेंस भी मिलेगा। इन ऑफर्स के अलावा 1 लाख रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। Q-3 और A-3 कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल कारें हैं। इनकी कीमत क्रमशः 32 लाख रूपए और 28.5 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, मुंबई) है।

A-3 के पावर स्पेसिफिकेशन
- ऑडी A-3 में 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है।
- इसके पेट्रोल इंजन की पावर 180PS और टॉर्क 250NM है।
- वहीं, डीज़ल इंजन 143PS की पावर और 320NM टॉर्क देता है।
- ये इंजन 7 और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।

इसे भी पढ़ें: हुंडई की नई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिये 5 बड़ी बातें

Q-3 के पावर स्पेसिफिकेशन
- ऑडी क्यू-3 की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसे दो तरह की पावर देने के लिए ट्यून किया गया है।
- 30TDI S एडिशन की पावर 140PS और टॉर्क 320NM का है। 35TDI में 177PS की पावर और 380NM का टॉर्क मिलेगा।
- 30TDI केवल फ्रंट व्हील ड्राइव और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
- वहीं, 35TDI में ऑडी का ‘क्वाट्रो’ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

Source: Cardekho.com

इसे भी पढ़ें: नई टोयोटा फॉर्च्यूनर vs फोर्ड एंडेवर

chat bot
आपका साथी