एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेंगलुरू में शुरू हुई डिलीवरी

एथर एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 की बेंगलुरू में डिलीवरी शुरू कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:52 AM (IST)
एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेंगलुरू में शुरू हुई डिलीवरी
एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेंगलुरू में शुरू हुई डिलीवरी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। एथर एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 की बेंगलुरू में डिलीवरी शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप ने अपने कुछ ग्राहकों को एथर 450 फाइनल असेंबली यूनिट की चाबी देने के लिए ग्राहकों को इन्वाइट किया। इसके अलावा कंपनी उनके घरों में प्राइवेट चार्जिंग स्टेशन्स भी देने जा रही है। स्कूटर के साथ एथर अपने ग्राहकों को स्पेशल सब्सक्रिप्शन प्लान एथर वन भी दे रही है। इस प्लान के तहत डाटा और चार्जिंग कॉस्ट दोनों ही सुविधा घर पर और शहर में मौजूद मल्टीपल फास्ट पब्लिक चार्जर्स के साथ दी जाएगी। इस प्लान में वाहनों की पीरियोडिक डोरस्टेप सर्विस और कॉमन स्पेयर पार्ट्स की लागत भी शामिल है। एथर 450 की कीमत 1,24,750 रुपये (ऑन रोड बेंगलुरू) है।

एथर 450 में 2.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ BLDC मोटर लगाई गई है जो 5.4 kW की पीक पावर और 3.3 kW की लगातार पावर देने के साथ 20.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। एथर 450 को 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड़ का वक्त लगता है और कंपनी के दावे के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। इकोनॉमी मोड में एथर 450 एक बार फुल चार्ज होने पर 75 km का सफर तय करेगा। वहीं, पावर मोड पर सिंगल चार्ज में 60 km तक का सफर तय करेगा। एथर 450 का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस पारंपरिक 110 cc पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर जैसी है।

एथर एनर्जी ने दूसरे स्कूटर एथर 340 की कीमत 1,09,750 रुपये (ऑन-रोड बेंगलुरू) रखी है। इस वक्त एथर 450 और एथर 340 बिक्री के लिए सिर्फ बेंगलुरू में उपलब्ध हैं। बता दें एथर ग्रिड नेटवर्क चार्जिंग के लिए 17 विभिन्न स्थानों के साथ 30 टच पाइंट्स पर मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक इस साल के अंत तक एथर एनर्जी हर 3km पर 60-70 चार्जिंग पाइंट्स शुरू कर देगी। 

chat bot
आपका साथी