Upcoming SUV Coupes: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई कूप एसयूवी, यहां देखिए लिस्ट

Toyota Taisor इंडियम मार्केट में 3 अप्रैल को एंट्री मारने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप सेगमेंट में पेश की जाने वाली टोयोटा के ये एसयूवी घरेलू लाइनअप में हाइराडर के नीचे और ग्लैंजा के ऊपर प्लेस की जाएगी। Citroen Basalt इंडियन मार्केट में 27 मार्च को पेश कर दी गई है। वहीं कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2024 के मध्य तक पेश किया जाएगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Fri, 29 Mar 2024 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 08:30 AM (IST)
Upcoming SUV Coupes: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई कूप एसयूवी, यहां देखिए लिस्ट
इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई कूप एसयूवी

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगले कुछ सालों में इंडियन ऑटो मार्केट के अंदर एसयूवी कूप सेगमेंट में कई बड़े लॉन्च होंगे। Tata, Toyota और Citroen जैसे कारमेकर के नए मॉडल पाइपलाइन में हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Toyota Taisor

Toyota Taisor इंडियम मार्केट में 3 अप्रैल को एंट्री मारने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप सेगमेंट में पेश की जाने वाली टोयोटा के ये एसयूवी, घरेलू लाइनअप में हाइराडर के नीचे और ग्लैंजा के ऊपर प्लेस की जाएगी। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रीबैज संस्करण के रूप में इसे हल्का एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Jaguar ने I-Pace EV की 258 यूनिट मंगाई वापस, बैटरी में खराबी के चलते आग लगने का खतरा

इसमें मौजूदा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन बरकरार रहेंगे, जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एचयूडी, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे।

Citroen Basalt

Citroen Basalt इंडियन मार्केट में 27 मार्च को पेश कर दी गई है। कंपनी इसे आगामी तिमाही में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च करेगी। सी3 और सी3 एयरक्रॉस के साथ साझा किए गए सीएमपी प्लेटफॉर्म पर निर्मित ये मॉडल 110 पीएस की पावर जेनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा।

Tata Curvv

कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2024 के मध्य तक पेश किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज के साथ एक बड़ा बैटरी पैक से लैस होगी। आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर देने के लिए तैयार, ये जीरो-एमीशन एसयूवी कूप एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर बैठने वाला दूसरा मॉडल बन जाएगी।

यह भी पढ़ें- Tata और HPCL साथ मिलकर दुरुस्त करेंगे Charging Infra, एचपी के फ्यूल स्टेशनों पर EV चार्जर लगाने का प्लान

chat bot
आपका साथी