1 घंटे के भीतर KTM की सुपरबाइक की बिकी 500 यूनिट, 22 लाख रुपये की कीमत की इस बाइक के जानें क्या हैं ऐसे खास फीचर्स

कंपनी द्वारा पेश किया लिमिटेड एडिशन अपने स्टैंडर्ड माॅडल की तुलना में करीब 9किग्रा हल्का है। इसमें ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता ने 1301cc एलसी 8 वी-ट्विन इंजन का प्रयोग किया है जो 180bhp की अधिकतम पाॅवर और 140nm का पीक टाॅर्क जेनरेट करता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 02:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:57 PM (IST)
1 घंटे के भीतर KTM की सुपरबाइक की बिकी 500 यूनिट, 22 लाख रुपये की कीमत की इस बाइक के जानें क्या हैं ऐसे खास फीचर्स
इस बाइक की कीमत करीब 22,73,516 रुपये तय की गई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  2021 KTM 1290 Super Duke RR : युवाओं की लोकप्रिय बाइक केटीएम 1290 सुपर ड्यूक आरआर केवल 48 मिनट में सोल्ड आउट हो गई है। जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की लिमिटेड एडिशन केटीएम 1290 सुपर ड्यूक आरआर की 500 इकाइयों को सिर्फ 48 मिनट में लोगों ने खरीद लिया। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन 500 बाइकों में से एक भी भारतीय बाजार में नहीं आएगी।

दिलचस्प बात यह रही, कि इस बाइक की कीमत करीब 22,73,516 रुपये तय की गई है। जिसके हिसाब से कंपनी को महज 48 मिनट में 112 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी द्वारा पेश किया लिमिटेड एडिशन अपने स्टैंडर्ड माॅडल की तुलना में करीब 9kg हल्का है। इसमें ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता ने 1301cc एलसी 8 वी-ट्विन इंजन का प्रयोग किया है, जो 180bhp की अधिकतम पाॅवर और 140nm का पीक टाॅर्क जेनरेट करता है। 

इस बाइक के वजन को कम करने के लिए कंपनी ने कार्बन फाइबर का ज्यादा इस्तेमाल किया है, वहीं भारत में लांचिंग पर बात करें तो बता दें, केटीएम 1290 सुपर ड्यूक के स्टैंडर्ड माॅडल को भी भारत में नहीं बेचा जाता है, इसलिए हम इस Limited Edition की तो भारत में आने की उम्मीद भी नहीं कर सकते।  हालाँकि यह देखा जाना बाकी है कि कोई इसे भारत में आयात करेगा या नहीं।

 ट्रैक और परफॉरमेंस राइडिंग मोड्स के साथ इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को भी ट्विक किया गया है, ये मोड रियर व्हील स्लिप, थ्रॉटल रिस्पांस, लॉन्च कंट्रोल और मोटर स्लिप रेगुलेशन को एडजस्ट करने में मदद करते हैं।जानकारी के लिए बता दें, केटीएम अपनी लोकप्रिय 250 ड्यूक नेक्ड बाइक को अपडेट करने पर काम कर रही है।  आगामी 250 ड्यूक के प्रोटोटाइप को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा देखा गया है। सामने आई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि कई छोटे और बड़े बदलावों के साथ नई बाइक काफी शानदार होगी।

chat bot
आपका साथी