नई Suzuki Gixxer 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत से खासियत तक ये हैं 8 बड़ी बातें

2019 Suzuki Gixxer 250 Naked भारत में लॉन्च हो गई है जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 159800 रुपये है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 01:01 PM (IST)
नई Suzuki Gixxer 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत से खासियत तक ये हैं 8 बड़ी बातें
नई Suzuki Gixxer 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत से खासियत तक ये हैं 8 बड़ी बातें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 GIXXER 250 (Naked) भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है।इसका डिजाइन लेटेस्ट यूरोपियन मॉडल से लिया गया है।  इसके अलावा इसमें स्पोर्टी ड्यूल मफलर और ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें आपको नई डिजाइन वाला डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी 8 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन है या नहीं। (नई कार और बाइक खरीदने से पहले नीचे दिए वीडियो को जरूर देखें...)

1. कीमत

2019 Suzuki Gixxer 250 (Naked) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 159,800 रुपये है।

2. परफॉर्मेंस

2019 Suzuki Gixxer 250 (Naked) में पावर के लिए 249सीसी, सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन SOHC इंजन दिया गया है। इसका नया इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

3. डायमेंशन

2019 Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 805 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1340 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

4. फ्यूल टैंक

2019 Suzuki Gixxer 250 में 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

5. सस्पेंशन

2019 Suzuki Gixxer 250 में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैंप्ड सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है।

(भारत में बदल गए ट्रैफिक के सारे नियम, अब 10 गुना ज्यादा कटेगा चालान...)

6. ब्रेकिंग फीचर्स

2019 Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।

7. कलर वेरिएंट्स

2019 Suzuki Gixxer 250 भारतीय बाजार में दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें Metallic Matte Platinum Silver/ Metallic Matte Black का कॉम्बिनेशन और Metallic Matte Black कलर शामिल है।

8. मुकाबला

2019 GIXXER 250 Naked का भारतीय बाजार में Pulsar NS200, Yamaha FZ25 और Apache RTR200 4V से कड़ा मुकाबला है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी