भारत में 4 मई को लॉन्च होगी 603bhp वाली कार, जानिये किसको देगी चुनौती

मर्सिडीज बेंज इंडिया अपनी नई सेडान कार से 4 मई को पर्दा हटाएगी

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 07:51 AM (IST)
भारत में 4 मई को लॉन्च होगी 603bhp वाली कार, जानिये किसको देगी चुनौती
भारत में 4 मई को लॉन्च होगी 603bhp वाली कार, जानिये किसको देगी चुनौती

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय कार बाजार में मर्सिडीज बेंज इंडिया अपनी नई सेडान कार को लॉन्च करने की तैयारी में है, कंपनी 4 मई को अपनी AMG E63 S 4मैटिक+ सेडान कार से पर्दा हटाएगी, E63 S 4मैटिक+ ई-क्लास रेंज का काफी पावरफुल वर्जन है। आइये जानते हैं क्या खास है इसमें

इंजन है दमदार: इंजन की बात करें तो इस कार में 4.0 लीटर V8 इंजन दिया है जो 603bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन ट्विस स्क्रॉल टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो कार में 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम दिया जाएगा। 0-10 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 3.3 सेकंड़ का समय लगता है। जानकारों की माने तो इस कार की संभावित कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

मर्सिडीज AMG E63 S के लुक्स में काफी नयापन देखने को मिल सकता है। इसे और ज्यादा लग्जरी बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी इसमें नई सिंगल स्लेट ग्रिल और फ्रंट में नया बंपर लगाएगी, जिसमें बड़ा एयर इनटेक्स होगा और कार के रियर में स्पोर्टी एग्जॉस्ट सेटप लगाएगी। कार में मैटे ब्लैक AMG 20 एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

ऑडी A6 से होगा को मिलेगी चुनौती: मर्सिडीज-AMG E63 S 4मैटिक+ का आमना-सामना ऑडी A6 से होगा। इंजन की बात करें तो इसमें इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड मिल सकती है। कार में लिथियम आयन बैटरी लगाई जाएगी जो 12kw की पावर जनरेट करेगी और 100km पर 0.7 लीटर ईंधन बचाएगी। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ कार 55 से लेकर 160kmph तक का सफर तय कर सकती है। ऑडी A6 में कंपनी दो 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन देगी जिसमें एक TFSI पेट्रोल और एक TDI डीजल इंजन होगा। पेट्रोल इंजन के साथ कार 340PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं, डीजल इंजन के साथ कार 286PS की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। दोनों इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। कंपनी इसमें 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है।

chat bot
आपका साथी