ये हैं वो कारें जो पीती हैं कम पेट्रोल, कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू

यहां हम आपके लिये 3 ऐसी कम बजट वाली कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी माइलेज तो ज्यादा है ही साथ ही इनकी मेंटेनेंस भी कम है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 07:25 AM (IST)
ये हैं वो कारें जो पीती हैं कम पेट्रोल, कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू
ये हैं वो कारें जो पीती हैं कम पेट्रोल, कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इस समय देश में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही हैं, ऐसे में गाड़ी चालाना महंगा पड़ रहा है। खासतौर पर जो लोग डेली कार ड्राइव करते हैं उनके लिए दिक्कतें हैं। लेकिन यहां हम आपके लिये 3 ऐसी कम बजट वाली कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी माइलेज तो ज्यादा है ही साथ ही इनकी मेंटेनेंस भी कम है। यदि आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इस रिपोर्ट को जरूर देख लें।

मारुति ऑल्टो 800

24 kmpl

कीमत:2.51 लाख रुपये से शुरू

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 एक लम्बे समय से लोगों के दिनों में राज कर रही है। इसमें 800cc का इंजन लगा है जो परफॉरमेंस के मामले में बेहतर है। यह इंजन 47bhp की पॉवर और 69nm का टार्क देता है। ऑल्टो 800 की माइलेज 24 kmpl है। दिल्ली में ऑल्टो 800 की कीमत 2.51 लाख रूपये से शुरू होती है। कार में 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन चार लोग ही इस कार में आसानी से बैठ सकते हैं। स्पेस के मामले में यह थोड़ा निराश करती है।

डैटसन रेडी-गो 800

25.17 kmpl

कीमत:2.50 लाख रुपये से शुरू

डैटसन की रेडी-गो का लुक्स अच्छा कहा जा सकता है, कार में स्पेस बेहतर है। इसमें 800cc इंजन लगा है जो 54bhp की पवर देता है। एक लीटर में रेडी-गो 25.17 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। गर्मियों में इसका AC अच्छी कूलिंग करता है। रेडी-गो की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.50 लाख रूपये से शुरू होती है।

रेनो क्विड 800

25.17 kmpl

2.66लाख रुपये से शुरू

छोटी कारों के कम बजट में रेनो की क्विड एक अच्छा ऑप्शन है, इसका लुक्स, बढ़िया फीचर्स और अच्छी परफॉरमेंस की वजह से आज भी यह कार काफी पसंद की जा रही है। इसमें लगा 800cc का इंजन 54bhp की ताक़त देता है और एक लीटर में क्विड भी 25.17 किलोमीटर की माइलेज देती है। क्विड की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 22.66लाख रुपये से शुरू होती है।

chat bot
आपका साथी