1908 Harley Davidson: 7 करोड़ से भी ज्यादा कीमत पर बिकी 115 साल पुरानी बाइक, बनी सबसे महंगी मोटरसाइकिल

Harley Davidson Strap Tank Motorcycle बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन की एक दुर्लभ बाइक की नीलामी हुई है। इसे ग्राहकों द्वारा इस्तन पसंद किया गया कि नीलामी में बिक्री होने वाली यह अब तक कि सबसे महंगी बाइक बन गई है। (जागरण फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Feb 2023 01:29 PM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2023 02:54 PM (IST)
1908 Harley Davidson: 7 करोड़ से भी ज्यादा कीमत पर बिकी 115 साल पुरानी बाइक, बनी सबसे महंगी मोटरसाइकिल
1908 Harley Davidson Most Expensive Bike, See Full Details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 1908 Harley Davidson Strap Tank: हाल ही में हार्ले की एक दुर्लभ बाइक की नीलामी की गई है, जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों के बीच होड़ लग गई। यह 1908 Harley-Davidson थी, जो अब नीलामी में बेची जाने वाली सबसे महंगी बाइक बन गई है। 1908 हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल को 935,000 डॉलर (लगभग 7.73 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया।

बता दें कि लोगों के बीच इस बाइक का इतना क्रेज देखा गया कि इस स्ट्रैप टैंक मोटरसाइकिल की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करते ही इसे 8,000 से अधिक लाइक्स और 800 के करीब कमेंट्स मिले।

लास वेगस में हुई नीलामी

1908 हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल की नीलामी लास वेगास में मैकम ऑक्शन द्वारा आयोजित की गई थी। मैकम के पोस्ट में कहा गया कि यह हार्ले-डेविडसन स्ट्रैप टैंक अत्यंत दुर्लभ नस्ल के सबसे पुराने मॉडलों में से एक है। यह 1908 में बने 450 मॉडलों में से एक है।

1908 Harley-Davidson की खासियत

मैकम ऑक्शन के मोटरसाइकिल डिवीजन के मैनेजर ग्रेग अर्नोल्ड ने बताया कि यह बाइक 1941 में विस्कॉन्सिन के एक खलिहान में डेविड उहलीन द्वारा पाई गई थी, जिन्होंने इसे अगले 66 वर्षों तक अपने पास रखा। बाद में इसे रिस्टोर किया गया, जिसमें इसके टैंक, पहिए, सीट कवर और इंजन बेल्ट पुली शामिल थें।

वहीं, मॉडल को स्ट्रैप टैंक नाम दिया गया था क्योंकि इसके तेल और ईंधन टैंक को निकेल-प्लेटेड स्टील स्ट्रैप के साथ फ्रेम से जोड़ा गया था।

दुनिया में मौजूद है केवल 12 मॉडल

जानकारी के लिए बता दें कि 1908 में Harley-Davidson ने इसके केवल 450 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था और अब मोटरसाइकिल के केवल 12 मॉडल दुनिया में उपलब्ध माने जाते हैं। 1907 का एक स्ट्रैप टैंक नीलामी में 715,000 डॉलर में बेचा गया था। 

वहीं, भारत में हार्ले डेविडसन की X350 और X500 बाइक दस्तक देने वाली है। कुछ दिन पहले ही इनके फीचर्स लीक हुए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों मॉडल्स स्पोर्टी पोर्टफोलियो में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन

chat bot
आपका साथी