दो नए कलर ऑप्शन के साथ आया ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, डुकाटी मोनस्टर से है मुकाबला

ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS कंपनी की परफॉर्मेंस बाइक है। कंपनी ने अब इसको दो नए कलर ऑप्शन क्रिस्टल व्हाइट और मैट जेट ब्लैक में लॉन्च किया है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 05:50 PM (IST)
दो नए कलर ऑप्शन के साथ आया ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, डुकाटी मोनस्टर से है मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क) ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS कंपनी की परफॉर्मेंस बाइक है। कंपनी ने अब इसको दो नए कलर ऑप्शन क्रिस्टल व्हाइट और मैट जेट ब्लैक में लॉन्च किया है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 11.13 लाख रुपये रखी गई है। अब यह मॉडल कुल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कंपनी के बेस मॉडल स्ट्रीट ट्रिपल एस का परफॉर्मेंस ऑरिऐंटिड मॉडल है।

नए मॉडल में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 765 cc का इनलाइन 3 सिलेंडर इंजन है जो 123 PS की पावर और 77 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और क्लच-लेस अपशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर दिया गया है। इसका वजन 166 किलोग्राम है। इसमें फुली-एडजेस्टेबल ओहलिन सस्पेंशन, ब्रेम्बो एम50 ब्रेकंस और हाई रेजोलुशन वाला 5 इंच कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकिल है। इसका मुकाबला डुकाटी मोनस्टर 821 से है।

ट्राएम्फ मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विमल संबली ने कहा कि नया ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस परफॉर्मेंस और स्टाइल के मामले में काफी अलग है। इसमें मोटो 2 ट्रैक वाला इंजन दिया गया है। हमें उम्मीद है कि राइडर इसके सस्पेंशन, पावर और टेक्नोलजी को इंजॉय करेंगे।

डुकाटी मोनस्टर से होगा मुकाबला

हाल ही में इसका नया मॉडल कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुआ है। डुकाटी मॉन्स्टर 821 का इंजन अब BS-IV एमिशन नॉर्म्स वाला है। खास फीचर्स के तौर पर इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 8 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल, नया डबल बैरल एग्ज़्हॉस्ट और क्विक शिफ्टर वाला स्लिपर क्लच दिया है। इसके अलावा बाइक में फुल कलर TFT इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया है। ब्रेकिंग के तौर पर बाइक के फ्रंट में ट्विन 320mm सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ रैडिअली माउंटेड मोनोब्लॉक ब्रेम्बो M4-32 कैपिलर्स और रियर में 245mm सिंगल-डिस्क यूनिट दी गई है।

chat bot
आपका साथी