Car Tips: इन चार गलतियों से कम हो सकती है आपकी Electric Car की Range, जानें डिटेल

भारत सहित दुनियाभर में Electric Car को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। देश में भी कई कंपनियों की ओर से बेहतर फीचर्स और रेंज के साथ ईवी को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते हैं और गाड़ी की Range बेहतर है तो किन चार गलतियों (Car Tips) को करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Thu, 25 Apr 2024 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Car Tips: इन चार गलतियों से कम हो सकती है आपकी Electric Car की Range, जानें डिटेल
Electric Car की Range को कम होने से किस तरह बचाएं, जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की काफी मांग रहती है। कई कंपनियों की ओर से ज्‍यादा रेंज के साथ Electric Cars को ऑफर भी किया जाता है। लेकिन अगर आपकी EV भी बेहतर Range ऑफर करती है, तो किन चार गलतियों के कारण रेंज कम होने का खतरा बढ़ जाता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

तेज स्‍पीड से कम होगी रेंज

Electric Car से बेहतर Range लेने का सबसे आसान तरीका है कि गाड़ी को हमेशा नियंत्रित स्‍पीड में ही चलाना चाहिए। अगर कार को तेज स्‍पीड में चलाया जाता है तो इससे रेंज कम होने लगती है। लंबे समय तक ऐसे ही गाड़ी के उपयोग के कारण बैटरी को नुकसान भी होता है और बैटरी जल्‍दी ड्रेन होने लगती है। इसके साथ ही मोटर पर भी बुरा असर होता है और उसमें भी खराबी का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें- Car Tips: गाड़ी के स्‍टेयरिंग में क्‍यों होती है वाइब्रेशन, जानें क्‍या हैं चार मुख्‍य कारण

ज्‍यादा सामान के साथ न करें सफर

अगर आप इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं और उससे बेहतर रेंज आपको मिलती है, तो कभी भी आपको क्षमता से ज्‍यादा सामान के साथ सफर नहीं करना चाहिए। कई बार लोग अपनी इलेक्ट्रिक कार में क्षमता से ज्‍यादा सामान रखते हैं या फिर कई बार क्षमता से ज्‍यादा यात्रियों के साथ भी सफर किया जाता है। जिससे रेंज कम होने लगती है।

पूरी बैटरी का न करें उपयोग

इलेक्ट्रिक कार में कभी भी बैटरी को पूरा उपयोग में नहीं लाना चाहिए। हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि गाड़ी में जब बैटरी 10 से 20 फीसदी तक रह जाए तो उसे चार्ज करना चाहिए। ऐसा करने से बैटरी की रेंज को बरकरार रखने में मदद मिलती है। लेकिन अगर इसे बार-बार चार्ज किया जाए तो भी बैटरी को नुकसान होता है और रेंज में कमी आने लगती है।

न करें फास्‍ट चार्जर का उपयोग

इलेक्ट्रिक कार में अगर आप लगातार फास्‍ट चार्जर का उपयोग करते हैं, तो भी यह लंबे समय में बैटरी को काफी ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है। ऐसा करने से कार चलाने पर बैटरी की क्षमता प्रभावित होती है और इसका नतीजा यह होता है कि बैटरी की रेंज कम होने लगती है। कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक कार को ज्‍यादा से ज्‍यादा सामान्‍य चार्जर से चार्ज करें। इससे बैटरी की उम्र लंबी और रेंज बरकरार रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Car Driving Tips: गाड़ी से लंबी ट्रिप की कर रहे हैं तैयारी तो रखें किन चार बातों का ध्‍यान, कभी नहीं होंगे परेशान

chat bot
आपका साथी