मारुति डिजायर और होंडा अमेज में से कौन है बेहतर, जानिये

नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की डिजायर के साथ है, कीमत और फीचर के आधार पर इन दोनों कारों की तुलना की है आइये जानते हैं नतीजे.

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 07:25 AM (IST)
मारुति डिजायर और होंडा अमेज में से कौन है बेहतर, जानिये
मारुति डिजायर और होंडा अमेज में से कौन है बेहतर, जानिये

नई दिल्ली (बनी कालरा)। ऑटो एक्सपो में पेश करने के बाद होंडा ने हाल ही में अपनी नई अमेज को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.59 लाख रूपए से शुरू होती है जोकि एक्स-शोरूम है। देखा जाए तो नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की डिजायर के साथ है इसकी कीमत 5.56 लाख रूपए से शुरू होती है। तो यहां कीमत और फीचर के आधार पर इन दोनों कारों की तुलना की है आइये जानते हैं नतीजे...

होंडा अमेज और मारुति डिजायर के पेट्रोल और डीजल वर्जन की कीमत:

होंडा अमेज की कीमत

पेट्रोल: 5.60 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के बीच है

डीजल: 6.70 लाख रुपये रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है

मारुति डिजायर की कीमत

पेट्रोल: 5.56 लाख रुपये से लेकर 8.43 लाख रुपये के बीच है

डीजल: 6.56 लाख रुपये रुपये से 9.43 लाख रुपये के बीच है

होंडा की अमेज मारुति डिजायर के बेस मॉडल से 4000 रुपये महंगी है जबकि डिजायर के टॉप मॉडल से करीब 43000 रुपये सस्ती है। वही डीजल मॉडल की बात करें तो अमेज का बेस मॉडल डिजायर के बेस मॉडल से 14000 रुपये महंगा है। लेकिन डिजायर के टॉप मॉडल से यह करीब 43000 रुपये सस्ता भी है।

स्पेस: दोनों कारों में स्पेस की दिक्कत नहीं है, 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। दोनों कारों में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है लेकिन आंकड़ों के हिसाब से यहां अमेज थोड़ी पावरफुल लगती है। जबकि माइलेज के लिहाज से डिजायर आगे है । यही हाल इन दोनों कारों के डीजल इंजन के साथ है। आइये एक नजर डालते हैं दोनों कारों के इंजन पर...

नई होंडा अमेज़ (पेट्रोल)

इंजन: 1.2 लीटर 4-सिलेंडर

पावर: 90 पीएस

टॉर्क:110 एनएम

गियरबॉक्स: 5-स्पीड एमटी/सीवीटी

माइलेज: 19.5/19.0 kmpl

मारूति डिजायर (पेट्रोल)

1.2 लीटर 4-सिलेंडर

83 पीएस

113 एनएम

5-स्पीड एमटी/एएमटी

22 किमी प्रति लीटर

नई होंडा अमेज़(डीजल)

इंजन: 1.5 लीटर 4-सिलेंडर

पावर: 100PS/80PS(CVT)

टॉर्क: 200NM/160NM

गियरबॉक्स: 5-स्पीड MT/CVT

माइलेज: 27.4/23.8kmpl

मारूति डिजायर(डीजल)

इंजन: 1.3 लीटर 4-सिलेंडर

पावर: 74SP

टॉर्क: 190NM

गियरबॉक्स: 5-स्पीड MT/AMT

माइलेज: 28.40kmpl

फीचर्स: म्यूजिक सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, की-लैस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दोनों कारों में देखने को मिलते हैं जबकि दोनों कारों में 15 इंच के व्हील्स लगे हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दोनों कारों में मिलेंगे। फीचर्स की चॉइस आपकी अपनी है, कॉमन फीचर्स तो दोनों कारों में एक जैसे ही हैं।

ऑटो एक्सपर्ट की राय: ऑटो एक्सपर्ट रंजॉय मुखर्जी की माने तो दोनों ही कारें अपने सेगमेंट में अच्छी है, यहां फर्क ब्रांड का है, डिजायर या अमेज खरीदने वालों को सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना होगा कि उसके घर के आस-पास किस कंपनी का सर्विस सेंटर नजदीक है, दूसरी बात उसके बजट के हिसाब से कौन का वेरिएंट ज्यादा अच्छा रहेगा।

इस समय पूरे देश में आफ्टर सेल्स सर्विस में मारुति सुजुकी, होंडा से काफी आगे है। और यहां पर इसका मुकाबला फिलहाल कोई और कार कंपनी नहीं कर सकती। होंडा की अमेज पहले ही अपने सेगमेंट में एक पॉपुलर कार है और अब इसका नया वर्जन ग्राहकों को लुभाएगा, लेकिन डिजायर जैसे स्ट्रोंग प्लेयर को बीट कर पाना अमेज के लिए मुश्किल होगा।

chat bot
आपका साथी