2021 Maruti Suzuki Swift Vs Tata Tiago: 6 लाख से कम है बजट तो जानें इनमें से कौन सी कार रहेगी बेस्ट

भारत में नई 2021 Maruti Suzuki Swift का मुकाबला Tata Tiago से होगा। ये दोनों ही कारें कम खर्चीली तो हैं ही साथ ही में इनमें बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 02:40 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:25 PM (IST)
2021 Maruti Suzuki Swift Vs Tata Tiago: 6 लाख से कम है बजट तो जानें इनमें से कौन सी कार रहेगी बेस्ट
2021 Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago का कम्पैरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने भारत में अपनी मच अवेटेड कार 2021 Swift को लॉन्च कर दिया है। इस कार को भारत में 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। ये एक प्रीमियम हैचबैक है जिसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई सारे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। भारत में नई 2021 Maruti Suzuki Swift का मुकाबला Tata Tiago से होगा। ये दोनों ही कारें कम खर्चीली तो हैं ही साथ ही में इनमें बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। तो ऐसे में हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर विकल्प साबित होगी।

2021 Maruti Suzuki Swift

2021 Maruti Suzuki Swift में नेक्स्ट-जेनरेशन K-सीरीज 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल VVT इंजन लगाया गया है। इस इंजन में आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक की बदौलत ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.20 km/l का माइलेज देने में सक्षम है, वहीं ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट ऑप्शन में ये 23.76 km/l का माइलेज देती है। ये इंजन 6000rpm पर 66KW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

बात करें अगर फीचर्स की तो इस कार में क्रूज कंट्रोल, स्टार्ट एंड स्टॉप, की-सिंक्रोनाइज्ड ऑटो फोल्डेबल ORVMs दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में ट्विन-पॉड मीटर क्लस्टर और नया 10.67cm मल्टी-इन्फॉर्मेशन कलर्ड TFT डिस्प्ले भी दिया गया है, वहीं इसमें 17.78 cm का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाता है। 2021 Swift को स्मार्टफोन, व्हीकल्स और क्लाउड बेस्ड सर्विसेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

Tata Tiago

Tata Tiago में 1199cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। अगर सेफ्टी की बात की जाए टाटा टियागो को सेफ्टी में Global NCAP में 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं। ऐसे में सुरक्षा के मामले में भी ये कार काफी आगे है। किसी भी हैचबैक में सेफ्टी फीचर्स होना बेहद जरूरी होता है, ऐसे में कंपनी ने इस कार के सेफ्टी फीचर्स पर काफी काम किया है। बात करें कीमत की तो ये कार 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी