Move to Jagran APP

23 रंगों वाला जमीनी इंद्रधनुष देखना है तो यहां जरूर घूमें

बात हजारों साल पुरानी है जब मॉरिशस में Bassin Blanc नाम का ज्वालामुखी फूटा था. उससे पाताल में कुछ ऐसी वॉलकनिक रिएक्शन हुआ कि इस पार्क में उभर कर आया 23 रंगों वाला जमीनी इंद्रधनुष

By Pratima JaiswalEdited By: Published: Fri, 22 Dec 2017 06:28 PM (IST)Updated: Sat, 23 Dec 2017 06:20 AM (IST)
23 रंगों वाला जमीनी इंद्रधनुष देखना है तो यहां जरूर घूमें

आपने आसमानी इंद्रधनुष के बारे में तो बचपन से ही पढ़ा होगा, लेकिन क्या आपको जमीनी इंद्रधनुष के बारे में मालूम हैं, जिसे आप चिड़ियों की तरह उड़ते हुए आकाश से देख सकते हैं. कुदरत का यह ऐसा करिश्मा है जिसके बारे में पढ़ कर शायद आप भी चौंक जाएंगे.

loksabha election banner

इंद्रधनुष धरती पर उतर आया है और वो भी 7 नहीं बल्कि 23 रंगों वाला है यह जमीनी इंद्रधनुष. यह अजूबा है मॉरिशस के La Vallee Des Couleurs नाम के नेचर पार्क में.

ऐसे बना था जमीनी इंद्रधनुष 

बात हजारों साल पुरानी है जब मॉरिशस में Bassin Blanc नाम का ज्वालामुखी फूटा था. उससे पाताल में कुछ ऐसी वॉलकनिक रिएक्शन हुआ कि इस पार्क में उभर कर आया 23 रंगों वाला जमीनी इंद्रधनुष. 1988 में जब से इस अजूबे के बारे में पता चला है तब से ही इस पार्क में पर्यटकों का तांता लग गया और यह पार्क दुनिया भर में मशहूर हो गया. वैसे अगर आप इस अनोखे पार्क में घूमने का मन बनाएं,  तो 23 रंगों वाली धरती की इस खूबसूरती को आप सुपरमैन या फिर चिड़ियों की तरह उड़ कर आसमान से भी देख सकते हैं क्योंकि हिंद महासागर में सबसे लंबी जिपलाइन है इस पार्क में मौजूद जिसका आप लुत्फ उठा सकते है. 1.5 किलोमीटर लंबी यह जिपलाइन लंबाई के मामले में दुनिया भर में तीसरे नंबर के पायदान पर आती है. एडवेंचर के दीवानों के बीच सुपरमैन की तरह उड़ने का एहसास देने वाला यह एडवेंचर स्पोर्ट काफी पसंद किया जाता है.

इसके अलावा इसके पार्क में हिंद महासागर का सबसे बड़ा लकड़ी का पुल भी है। रस्सियों के सहारे पुल को पार करना आपको बेहद रोमांचक लगेगा. तो कब बना रहें हैं आप इस क़ुदरती अजूबे को देखने का प्लान। वैसे आपकों बता दें कि मॉरिशस में हिंदी आम बोली जाती है और वीजा ऑन अराइवल है.

(एकता के अनुभव पर आधारित) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.