Move to Jagran APP

Mumbai Wetland Turns Pink: लॉकडाउन के दौरान नवी मुंबई का तलवे वेटलैंड का पानी हुआ गुलाबी

Mumbai Wetland Turns Pink कुछ समय पहले नवी मुंबई की तस्वीरें सामने आई थीं जहां सैकड़ों पिंक फ्लेमिंगोज़ ने तलवे वेटलैंड को अचानक आकर गुलाबी रंग से रंग दिया था।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 04:03 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 04:03 PM (IST)
Mumbai Wetland Turns Pink: लॉकडाउन के दौरान नवी मुंबई का तलवे वेटलैंड का पानी हुआ गुलाबी
Mumbai Wetland Turns Pink: लॉकडाउन के दौरान नवी मुंबई का तलवे वेटलैंड का पानी हुआ गुलाबी

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mumbai Wetland Turns Pink: कोरोना वायरस के चलते देशभर में अब भी लॉकडाउन की स्थिति है। जिसकी वजह से सभी लोग घरों में रहने को मजबूर है। हालांकि, एक तरफ कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है, लेकिन इसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन से प्रकृति को काफी फायदा पहुंच रहा है। देश भर से ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें जानवर शहर की सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं।  

loksabha election banner

वहीं, कुछ समय पहले नवी मुंबई की तस्वीरें सामने आई थीं, जहां सैकड़ों पिंक फ्लेमिंगोज़ ने तलवे वेटलैंड को अचानक आकर गुलाबी रंग से रंग दिया था। इस पल की तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो गई थीं।  

दिलचस्प बात ये है, कि तलवे वेटलैंड के एक हिस्से का पानी गहरे गुलाबी रंग का हो गया है, जिससे वहां रहने वाले लोग दंग रह गए हैं। वेटलैंड नवी मुंबई के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में है और यह आजकल गुलाबी रंग का दिख रहा है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Reposted from @navimumbaiindia The city looked more beautiful than ever when the water at Talawe wetlands turned pink, probably due to an explosive blooming of red algae after the migration of the flamingos. You too can share with us some more pictures of this scenic beauty & we'll feature it on our page with due courtesy. Image Courtesy - @pratik543 #NaviMumbai #NaviMumbaiLife #NaturePhotography #Flamingos #SeawoodsNaviMumbai #TalaweWetlands #MigratoryBirds #WildlifePhotography

A post shared by Sunil Agarwal (@savenavimumbaienvironment) on

इस घटना को ध्यान में रखते हुए, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) ने बताया कि यह मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए एक अनूठी घटना है। BNHS के निदेशक दीपक आप्टे ने बताया कि शोधकर्ताओं ने कभी भी मुंबई की खाड़ियों के साथ ऐसा कुछ नहीं देखा। शोधकर्ताओं और माक्रोबायोलोजिस्ट ने कहा कि ये गुलाबी रंग रेड एलगल ब्लूम का नतीजा है। 

इस घटना के पीछे संभावित कारण बढ़ती गर्मी, उमस और पानी की वाष्पीकरण है, इस तरह, वेटलैंड के एक हिस्से को गुलाबी रंग मिला है। ये वहीं गुलाबी एल्गी है, जिससे फ्लामिंगोज़ को भी गुलाबी रंग के पंख मिलत हैं। BNHS ने बताया कि ये एल्गी और बैकटीरिया मिलकर कैरोटीनॉयड बनाते हैं, एक लाल-नारंगी पिगमेंट, जिसे फ्लामिंगोज़ खाती हैं। नतीजतन, जैसे ही ये पक्षी परिपक्वता प्राप्त करते हैं, उनके पंख भी गुलाबी रंग के हो जाते हैं।

एक तरफ, बीएनएचएस का दावा है कि यह घटना मुंबई में पहली बार हुई है, लेकिन पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों का तर्क है कि ऐसा 2019 में भी हो चुका है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.