Move to Jagran APP

स्टडी का दावा, Gen Z को है अपनी फ्रीडम ज्यादा प्यारी, इसलिए पसंद आ रहा है अकेलापन

आजकल की यंग जनरेशन अपनी चीजों को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक है फिर चाहे वो पढ़ाई हो जॉब शादी या फिर अपनी फ्रीडम। अपनी जिंदगी में वो पेरेंट्स की दखलअंदाजी तो बर्दाश्त कर ले रहे हैं लेकिन किसी और की नहीं फिर चाहे वो रिलेशनशिप में ही क्यों न हो। इस वजह से उन्हें अब किसी के साथ से ज्यादा अकेलापन रहना भा रहा है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 02 Jul 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
इन वजहों से Gen Z रहना चाहते हैं अकेले (Pic credit- freepik)