Move to Jagran APP

World Teacher's day 2021: गुरुजनों को इन प्यार भरे मैसेज से दें आज के दिन की शुभकामनाएं

World Teachers day 2021 शिक्षक ही वह शक्ति है जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से आने वाली संततियों पर अपना प्रभाव डालती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानव समाज एवं देश का विकास उत्तम शिक्षकों पर ही निर्भर है।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 07:57 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 07:57 AM (IST)
World Teacher's day 2021: गुरुजनों को इन प्यार भरे मैसेज से दें आज के दिन की शुभकामनाएं
बोर्ड पर लिखे Happy teachers day की तस्वीर

हर साल 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाया जाता है। यूनेस्को की ओर से शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और फ्यूचर जेनरेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीचर्स की इंपॉर्टेंस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इस खास दिन की शुरुआत की गई थी। 

loksabha election banner

तो स्टूडेंट्स आज के दिन अपने गुरुजनों को मैसेज भेजकर, गिफ्ट्स देकर अपना आभार व्यक्त करते हैं। तो यहां दिए गए मैसेज को आज भेजने के साथ ही अपना स्टेटस भी बना सकते हैं।

World Teacher's day wishes in hindi

1. अक्षर अक्षर हमें सिखाते,

शब्द शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डांट से,

जीवन जीना हमें सिखाते।

Happy Teacher's Day 2021.

2. खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,

आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।

ज्ञान का दीप जला मन में,

मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

3. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।

4. आपने बनाया है मुझे इस योग्य

की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।

दिया हैं हर समय आपने सहारा

जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।

5. गुरु का महत्व कभी न होगा कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,

पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

6. अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,

आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,

गलत राह पर भटके जब हम,

तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!

हैप्पी टीचर्स डे

7. सही क्या है गलत क्या है,

ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है और सच क्या है,

ये बात समझाते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी

राहों को सरल बनाते हैं आप।

आज दुनियाभर के लगभग सौ देशों में यह दिवस मनाया जाता है। शिक्षक ही विद्यालय तथा शिक्षा पद्धति की प्रमुख गत्यात्मक शक्ति हैं, पर यह भी सत्य है कि विद्यालय भवन, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम सहभागी क्रियाएं, निर्देशन आदि सभी वस्तुएं शैक्षिक कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.