Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन डे पर बेडरूम में बस रखें ये खास चीज और फिर देखें कमाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 09:13 AM (IST)

    प्‍यार जगाने के लिए आपको बेडरूम में बस ये एक खास चीज रखने की जरूरत है और कुछ भी नहीं। इस वैलेंटाइन डे आजमां के देख लें...

    वैलेंटाइन डे पर बेडरूम में बस रखें ये खास चीज और फिर देखें कमाल

    हम सभी की जिंदगी में ऐसा वक्‍त आता है, जब कुछ भी ठीक नहीं होता। सब कुछ-उलट पलट हो जाता है, हम किसी भी चीज पर ध्‍यान नहीं दे पाते और इसका सबसे सीधा हमारे रिश्‍ते पर पड़ता है क्‍योंकि ये समय और प्‍यार मांगता है। मगर मुश्किल वक्‍त में किसी को भी कुछ नहीं सूझता, अब अगर इस वक्‍त भी आप कुछ इस तरह की परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो जरा सचेत हो जाइए क्‍योंकि प्‍यार करने वालों को पूरे साल वैलेंटाइन डे का इंतजार होता है और आपको चाहने वाले को भी आपसे कई उम्‍मीदें होंगी।

    तो चलिए इस वैलेंटाइन आपकी लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए वास्‍तु का एक उपाय बताते हैं और इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा मशक्‍कत करने की जरूरत भी नहीं है।

    आप अपने लव के साथ सबसे ज्‍यादा बेडरूम में समय बिताते हैं, ऐसे में वहां की वास्‍तु का ध्‍यान रखना भी बेहद जरूरी है। अब अगर आप अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने बेडरूम में बस एक खास चीज रखने की जरूरत है और वो है फेंगशुई बटरफ्लाई।


    जी हां, आप प्रेम भाव बढ़ाने के लिए बेडरूम में फेंगशुई बटरफ्लाई का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये नीले रंग के पत्‍थर के बने होते हैं और प्‍यार का प्रतीक होते हैं। अगर लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए इस्‍तेमाल करना है तो एक की बजाय इस तरह की दो तितलियों को रखें और फिर देखिए किस तरह आपके रिश्‍ते में मिठास घुल जाती है।

    यह भी पढ़ें: लड़की करने लगे अगर ऐसे इशारे तो समझ लो हो गया उसे आपसे प्‍यार

    आपको बता दें कि तितली को उन्मुक्त उड़ान का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यह रचनात्मकता पर भी सकारात्मक असर डालती है। इसे बच्चों के स्टडी रूम में रख सकते हैं। स्टडी टेबल के सामने वाली दीवार पर इसे टांग सकते हैं। आप इसे चित्र, पोस्टर या पेंटिंग के रूप में भी आजमा सकते हैं। इसे गैजेट या ज्वैलरी के रूप में भी शरीर पर धारण किया जा सकता है। पेंडेंट के रूप में तितलियां आकर्षक लुक देंगी। इसे घर में ऐसे स्थान पर लगाया जाना चाहिए, जहां से यह स्पष्ट रूप से नजर आए। इसलिए दरवाजे के पीछे इसे कभी नहीं लगाएं।

    घर से निकलने से पहले बस आजमाएं ये उपाय, बन जाएंगे आपके हर बिगड़े काम









    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें