Move to Jagran APP

Professional World: करियर में तरक्की के लिए प्रोफेशनल नेटवर्क का स्ट्रॉन्ग होना है बेहद जरूरी, ऐसे बढ़ाएं इसे

Professional World जॉब कोई भी हो उसमें आगे बढ़ने के लिए प्रोफेशनल नेटवर्क का स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है। तो अपने कॉन्टेक्ट्स को कैसे बढ़ाया जा सकता है जानें लें यहां। इससे आपको और भी कई तरह के फायदे मिलते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghPublished: Sun, 29 Jan 2023 08:35 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 08:35 PM (IST)
Professional World: करियर में तरक्की के लिए प्रोफेशनल नेटवर्क का स्ट्रॉन्ग होना है बेहद जरूरी, ऐसे बढ़ाएं इसे
Professional World: प्रोफेशनल नेटवर्किंग को स्ट्रॉन्ग बनाने के टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Professional World: सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ उम्दा नेटवर्क की भी जरूरत होती है। आपका नेटवर्क जितना मजबूत होगा, करियर में आगे बढ़ने के मौके भी उतने ही अधिक मिलेंगे। इसलिए नौकरी में पहले दिन से ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने और संबंधों को सहेजने की कला सीखनी चाहिए। यह मुश्किल नहीं है। कुछ बातों पर ध्यान देकर आसानी से शानदार प्रोफेशनल नेटवर्क तैयार किया जा सकता है।

loksabha election banner

बढ़ाएं मेलजोल

लगातार एक्टिव रहने से ही नए संपर्क बनते हैं इसलिए खाली समय का उपयोग लोगों से मिलने-जुलने में करें। समय-समय पर होने वाली प्रोफेशनल सेमिनार, वर्कशॉप, बिजनेस मीटिंग्स में भाग लेते रहें। वहां आए प्रबुद्धजनों के बिचारों, बातों को ध्यान से सुनें। अगर मौका मिले तो उनसे मिलकर उनके विचारों  की तारीफ करें। बातचीत के दौरान में कोई सवाल आए, तो विनम्रता से उनसे पूछें। इससे वे आपसे जुड़ाव महसूस करेंगे और आपके बारे में सकारात्मक राय बनाएंगे।

निरंतरता से बनती है बात

मेल-मुलाकात के बाद लोगों से लगातार संपर्क में रहना भी जरूरी होता है। इससे आप उनकी याददाश्त में बने रहते हैं और कभी अचानक मिलने या कोई काम पड़ने पर आपको उन्हें अपने बारे में बताना नहीं पड़ता। कभी कोई ईमेल मैसेज भेजकर, कभी फोन पर कोई जरूरी सूचना देकर, तो कभी कोई अच्छी किताब पोस्ट करके लोगों के टच में रहा जा सकता है।

हड़बड़ी बिगाड़ती है काम

कुछ लोग हमेशा जल्दबाजी में रहते और अपने संपर्क को तुरंत इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं। अगर किसी वजह से कोई इनके काम नहीं आ पाता, तो उसके प्रति मन में दुश्मनी पाल लेते हैं जिससे नेगेटिविटी पनपती है। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि कई बार व्यक्ति परिस्थितयों के आगे मजबूर होता है और काफी कोशिशों के बाद भी काम नहीं बन पाता। ऐसे में उसके प्रति दुर्भावना रखने से आप अपने एक शुभचिंतक को कम ही करेंगे। इसलिए संबंधों को थोड़ा वक्त दें और हमेशा मदद की अपेक्षा न रखें।

व्यवहार कुशलता है जरूरी

संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए दूसरों को खास महसूस कराना भी जरूरी होता है। इसके लिए कभी किसी कल्चरल इवेंट का पास-टिकट, मैगजीन का सब्सक्रिप्शन या पर्सनलाइज्ड डायरी गिफ्ट कर सकते हैं। कभी-कभार डिनर पर आमंत्रित करके भी रिश्तों को प्रगाढ़ बनाया जा सकता है।

(करियर कोच, डॉ. सुशील कुमार परे से बातचीत पर आधारित)

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.