Move to Jagran APP

National Voters Day 2023: इन मैसेजेस और कोट्स के साथ करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित

National Voters Day भारत में हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को मतदान का महत्व बताना और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। तो आप उन्हें मैसेज भेजकर भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghWed, 25 Jan 2023 08:41 AM (IST)
National Voters Day 2023: इन मैसेजेस और कोट्स के साथ करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित
National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इन मैसेजेस से करें युवाओं को प्रेरित

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। National Voters Day 2023 Wishes: भारत के चुनाव आयोग के स्थापना वाले दिन यानी 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए साल 2011 से हर साल 25 जनवरी का दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के रूप में मनाया जाता रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं के लिए नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। मतदान के अधिकार का प्रयोग कर आप देश के साथ अपने विकास की राह को भी आसान बना सकते हैं। इसलिए जरूरी है मतदान के अधिकार को समझना। आज के दिन तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आप मैसेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए भी लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

National Voters Day 2023 Wishes

1. शुरू हुआ मतदान जा त्योहार,

अबकी बार किसकी सरकार।

छोड़े न अपना अधिकार,

मतदान करें चुने अच्छी सरकार।

2. काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार,

जाती धर्म के बटवारे की कर हार,

करो मतदान देश का उपकार।

3. शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,

इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

4. नाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,

मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

5. इस बार लोकतंत्र की साख बचाना जरूरी,

मतदाता राष्ट्र हित के लिये है

रेशम की डोरी मत नहीं है मजबूरी,

यह राष्ट्रीय हित की धूरी।

6. वोट करें वफादारी से,

चयन करें समझदारी से।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023

7. चुप रहने से बेहतर है, 

उनके दिल पर तुम चोट करो,

जो नेता ईमानदार हो,

उसको तुम वोट करो।

8. सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,

वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है।

Happy National Voters Day

9. जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएं,

ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएं.

Happy National Voters Day  

10. जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,

सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.

Happy National Voters Day

Pic credit- freepik