Move to Jagran APP

Maharana Pratap Jayanti 2020: वीरयोद्धा को करें याद इन प्यार भरे मैसेज और कोट्स के साथ

Maharana Pratap Jayanti 2020 देशभर में आज ईद के साथ ही साथ महाराणा प्रताप की जयंती भी मनाई जा रही है। तो अपने प्रियजनों को ये विशेज भेजकर करें याद।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 09:28 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 09:28 AM (IST)
Maharana Pratap Jayanti 2020: वीरयोद्धा को करें याद इन प्यार भरे मैसेज और कोट्स के साथ

भारत में आज यानि 25 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है। साहस और पराक्रम के पर्याय महाराणा प्रताप ऐसे वीर थे जिन्हें दुश्मन भी सलाम करते थे। इनका जन्म 9 मई 1540 को  मेवाड़ में हुआ था। महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल और रणनीति के किस्से-कहानियां आज भी उतने ही मशहूर हैं जिनका उस समय में हुआ करते थे। इनकी वीरता से भारत भूमि गौरवान्वित है। 

loksabha election banner

Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi

1. हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा।

मैं हूं तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा॥

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना। 

2. जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तूने हुंकार भरी॥

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

3. करता हूं नमन मैं प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है।

तू लोह-पुरुष तू मातॄ-भक्त, तू अखण्डता का प्रतीक है॥

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

4. धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।

धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

5. चेतक पर चढ़ जिसने , भाला से दुश्मन संघारे थे…

मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे…

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

6. भारत मां का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे…

कुंवर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे…

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

7. है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का।

चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

8. हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।

देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

9. इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,

मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,

राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने

अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया

10. हे राणा थारी हुंकार सू

अकबर कांपो जाय

अंबरा में जयां बिजली चमके

ऐठे थारी तलवार चमकी जाए।

11. बलिदान पर राणा के, भारत मां ने, लाल देश का खोया था,

वीर पुरुष के देहावसान पर, अकबर भी फफक कर रोया था।

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.