Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Valentines Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन्स डे पर जाहिर करें दिल का हाल, ये रोमांटिक शायरियां आ सकती हैं काम

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 12:48 PM (IST)

    Valentine Day Wishes 2023 for Friends Wife Girlfriend Husband Boyfriend In Hindi दुनियाभर में आज लोग वैलेंटाइन्स डे मना रहे हैं। ऐसे अगर आप भी इस खास दिन किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो ये कोट्स मददगार साबित होंगे।

    Hero Image
    वैलेंटाइन डे इन संदेशों के साथ करें अपने पार्टनर को विश

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Valentines Day 2023 Wishes: एक हफ्ते के वैलेंटाइन वीक के बाद आज लोग वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। वैलेंटाइन वीक के तहत अलग-अलग दिनों के बाद आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे का जश्न मनाया जा रहा है। यह दिन सभी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। इन दिन कई लोग जहां अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक साथ में इस खास दिन को बिताते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर किसी से अपने दिल का हाल बयां करना चाहते हैं, तो इन रोमांटिक कोट्स और मैसेजेस के जरिए अपने पार्टनर से इजहार-ए-इश्क कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत

    दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत

    कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी

    क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत.

    हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर

    2. अच्छा लगता हैं तेरा नाम

    मेरे नाम के साथ जैसे

    कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

    किसी हसीन शाम के साथ

    हैप्पी वैलेंटाइन डे

    3. आपके साथ रहते-रहते

    आपकी आदत सी हो गई है

    आपसे बात करते-करते

    आपकी चाहत सी हो गई है

    आप जब ना मिलें एक पल भी हमसे

    बेचैनी सी महसूस होने लगती है

    आपसे दोस्ती निभाते-निभाते

    आपसे बेहद मोहब्बत सी हो गई है

    हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर

    4. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना

    बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना

    जो देखूं मैं उसको, तो उसका शर्माना

    मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

    हैप्पी वैलेंटाइन डे

    5. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है

    कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है

    कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात

    तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है

    हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर

    6. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से

    मोहब्बत तो दिल से होती है

    सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी

    कदर जिनकी दिल में होती है

    हैप्पी वैलेंटाइन डे

    7. अरमान कितने भी हो,आरजू तुम ही हो

    गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो

    ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो

    हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर

    8.मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई

    कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई

    कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में

    कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई

    हैप्पी वैलेंटाइन डे

    Picture Courtesy: Freepik